IPL 2025 से पहले एम एस धोनी का बड़ा फैसला, खास चीज में करेंगे बदलाव; चौके-छक्कों की होगी बरसात!

IPL Qualifier - Chennai v Delhi - Source: Getty
एम एस धोनी ने आईपीएल से पहले किया बड़ा बदलाव

MS Dhoni to make big change : आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में अभी से कई सारे खिलाड़ी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। ज्यादातर खिलाड़ी तो चैंपियंस ट्रॉफी खेलने में बिजी हैं। हालांकि जो प्लेयर चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं वो आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने भी अपनी तैयारी शुरु कर दी है। उन्होंने आईपीएल 2025 से पहले एक खास चीज में बदलाव करने का फैसला किया है।

Ad

खबरों के मुताबिक एम एस धोनी आईपीएल 2025 के लिए अपने बल्ले का वजन कम करना चाहते हैं। धोनी इस वक्त अपने शहर रांची में आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं और इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एम एस धोनी ने चार नए बल्ले मंगवाए हैं जिनका वजन कम है। धोनी आमतौर पर ऐसे बल्ले यूज करते हैं जिनका वजन 1250 से 1300 ग्राम के बीच होगा। रिपोर्ट के मुताबिक वो अपने बल्ले के वजन में 10 से 20 ग्राम की कटौती करना चाहते हैं।

एम एस धोनी ने मंगवाए कम वजन के बल्ले - सोर्स

ऐसी खबरें सामने आई हैं कि एम एस धोनी को चार नए बल्ले मिल गए हैं जो 1230 ग्राम के हैं। उनका शेप हालांकि पहले जैसा ही है। माना जा रहा है कि 10 मार्च के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का कैंप चेपॉक स्टेडियम में लग सकता है। बीसीसीआई ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि चेन्नई के स्टेडियम का प्रयोग 9 मार्च से पहले नहीं किया जा सकता है।

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एम एस धोनी की अगुवाई में पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। हालांकि अब ऋतुराज गायकवाड़ टीम की कप्तानी करते हैं। देखने वाली बात होगी कि उनकी कप्तानी में इस बार टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। पिछले सीजन तो सीएसके की टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी। एम एस धोनी के ऊपर भी काफी ज्यादा निगाहें होंगी कि उम्र के इस पड़ाव पर आकर वो किस तरह का परफॉर्मेंस आईपीएल में करते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications