MI vs KKR : कौन जीतेगा कल का मुकाबला? जानें किसका पलड़ा भारी

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबला (Photo Credit_iplt20.com)
मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबला (Photo Credit_iplt20.com)

MI vs KKR Match Win Prediction :: इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफलतम टीम मुंबई इंडियंस इस सीजन पहली बार अपने घर में खेलने जा रही है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करने जा रही है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में यहां एक रोचक टक्कर की उम्मीद है।

Ad

5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए अब तक ये सीजन अच्छा नहीं रहा है। जहां उन्हें अपने पहले दोनों ही मैच गंवाने पड़े हैं। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मात खाने के बाद वो दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस का शिकार बने और 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब वो लगातार 2 हार के बाद इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

वहीं बात करें डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की तो इस टीम को सीजन ओपनर मुकाबले में आरसीबी के हाथों एक करारी मात मिली। लेकिन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली इस टीम ने अगले ही मैच में वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को आसानी से हरा दिया। जिसके बाद वो अब उस जीत की लय को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जारी रखना चाहेगी।

MI vs KKR के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की राइवलरी काफी जबरदस्त रही है। इन दोनों ही टीमों के बीच आपस में टक्कर की बात करें तो इसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा एकतरफा भारी रहा है। क्योंकि अब तक दोनों ही टीमों के बीच 34 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें मुंबई इंडियंस ने 23 मैचों में बाजी मारी है। तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 11 मैचों में जीत मिल सकी है।

MI vs KKR में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?

आईपीएल के इस सीजन का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में वैसे तो दोनों ही टीमें बराबरी की लग रही हैं। जहां एक रोचक मैच होने की पूरी संभावना है। ऐसे में किसी भी टीम के जीत की भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी। लेकिन मुंबई इंडियंस इस सीजन में पहली बार अपने घर में खेलेगी। ऐसे में वानखेड़े की पिच की कंडीशन के हिसाब से वो दावेदार मानी जा सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications