Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 में आज वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच है। इसमें एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। फैंस को आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते दिखेगी। मुंबई को अच्छी खबर मिली है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा की वापसी हुई है। हालांकि, रोहित बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल रहे हैं।
टॉस जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट काफी अच्छा लग रहा है और बाद में शायद ओस आ सकती है। शुरुआत में विकेट अच्छी रहती है लेकिन जब ओस आती है तो तो और भी बेहतर हो जाती है। ये चीज दोनों टीमों के लिए ही होती है। हमारे लिए कुछ लय पाने, हमारे पीछे कुछ अच्छे क्रिकेट को लाने, स्मार्ट विकल्प चुनने और सही चीजें करने का समय है। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन यह सिर्फ इतना है कि कुछ क्षणों में, हम कुछ चीजों को चूक रहे हैं। अगर हम उन पर ध्यान दे सकें, तो हम लय प्राप्त कर सकेंगे। मुंबई हमेशा हमारा समर्थन करता रहा है। हमने सुनिश्चित किया है कि यह हमारा किला है और हम इसकी रक्षा करते हैं। घर पर खेलना इसे अलग बनाता है।
हार्दिक ने बताया कि जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा भी वापस आ गए हैं। बुमराह इंजरी के बाद 93 दिनों बाद एक्शन में नजर आएंगे, वहीं रोहित पिछले मैच से चोट के कारण चूकने के बाद आज खेलते नजर आएंगे।
आरसीबी ने नहीं किया कोई भी बदलाव
टॉस हारने वाले कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि हम भी चेज करने को ही देखते। लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। सतह हार्ड और बल्लेबाजी के लिए अच्छी लग रही है। यह एक पारंपरिक मुंबई विकेट है, यह बल्लेबाजों के लिए अच्छा होगा। हमारे लिए, अंक तालिका पर ध्यान देना महत्वपूर्ण नहीं है। अच्छी क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण है, जिस पर हम आगे देख रहे हैं। इस स्थान पर गेंदबाजी करना बहुत कठिन है, लेकिन मैं हमारी गेंदबाजी यूनिट के बारे में काफी आश्वस्त हूं। हमने बहुत क्रिकेट खेली है, हर स्थल पर भारत में। यह काफी स्पष्ट है कि हमें किस स्थल पर क्या करना है। हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं।
IPL 2025 के 20वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग 11): फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट प्लेयर्स: रसिख दार, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग 11): विल जैक्स, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर्स: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, राज बावा