Naman Dhir Credited Hardik Pandya and Kieron Pollard : आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज नमन धीर ने टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और बैटिंग कोच किरोन पोलार्ड को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड उन्हें लगातार गाइड करते रहते हैं और इसी वजह से उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव महसूस नहीं होता है।
नमन धीर की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है। हालांकि उन्होंने लगातार लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी की है लेकिन इसके बावजूद काफी शानदार खेल दिखाया है। वो अभी तक छह मैचों में 130 रन बना चुके हैं। सबसे खास बात यह है कि उनका औसत 43.33 और स्ट्राइक रेट 185.71 का रहा है। इससे पता चलता है कि निचले क्रम में आकर नमन धीर ने कितनी ताबड़तोड़ बैटिंग की है। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में 46 रनों की पारी खेली थी।
नमन धीर ने हार्दिक और पोलार्ड को दिया अपनी सफलता का श्रेय
वहीं नमन धीर ने अपनी सफलता का राज बताया है। उन्होंने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी का श्रेय मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच किरोन पोलार्ड को दिया है। उनके मुताबिक हार्दिक और पोलार्ड हमेशा उन्हें प्रेरित करते रहते हैं। नमन धीर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,
किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या हमेशा मुझे कुछ ना कुछ बताते रहते हैं और मुझे गाइड करते रहते हैं। सबसे बड़ी चीज उन्होंने मुझे जो बताई और जिससे मुझे काफी फायदा हुआ वो यह है कि दबाव में किस तरह से शांत रहा जाए। मैं यह सीख रहा हूं कि कौन सा शॉट कब खेला जाए और यह सब उनके अनुभव की वजह से हो रहा है। अगर मुझे फेल होने की चिंता होने लगेगी तो फिर नाजुक मौकों पर मैं उस तरह के शॉट्स नहीं लगा पाउंगा। मैनेजमेंट मेरे साथ क्लियर है। उनका कहना है कि हम आपको पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं जब जाकर अपना गेम खेलो और खुद को एक्सप्रेस करो।
आपको बता दें कि नमन धीर एक फिनिशर के तौर पर मुंबई इंडियंस के लिए काफी अच्छा काम कर रहे हैं। टीम चाहेगी कि वो इसी तरह से शानदार प्रदर्शन करते रहें।