Navjot Singh Sidhu vs Ambati Rayudu : आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला मंगलवार 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने शानदार जीत हासिल की। पंजाब किंग्स के लिए युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने शतक लगाया और टीम को जीत दिला दी। वहीं एम एस धोनी ने भी तूफानी बल्लेबाजी की लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। एम एस धोनी फैंस को एक बार फिर निराश होना पड़ा।
एक तरफ जहां मैदान में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला चल रहा था तो वहीं दूसरी तरफ कमेंट्री बॉक्स में भी एक बैंटर नवजोत सिंह सिद्धू और अंबाती रायडू के बीच देखने को मिली। दोनों पूर्व खिलाड़ियों के बीच जमकर बहस देखने को मिली। आपके बताते हैं कि पूरा मामला आखिर क्या है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने अंबाती रायडू पर किया पलटवार
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के मैच को लेकर दोनों ही प्लेयर्स के बीच बात हो रही थी। अंबाती रायडू ने किसी चीज को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू से कहा कि आप टीम बदल रहे हैं। इस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने पलटवार किया। उन्होंने कहा,
यह गलत बात है। अगर गिरगिट किसी का आराध्य देव है तो वह तुम्हारा है।
आपको बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। फैंस का मानना है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अंबाती रायडू के साथ एम एस धोनी पर भी निशाना साधा है। रायडू अक्सर कमेंट्री बॉक्स में एम एस धोनी की काफी तारीफ करते हुए नजर आते हैं। फैंस इसी चीज से सिद्धू के बयान को कनेक्ट कर रहे हैं।
पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 219 रन बनाए और जवाब में सीएसके की टीम 201 रन ही बना सकी। इस तरह सीएसके को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। सीएसके के लिए डेवोन कॉनवे ने 49 गेंद पर 69 रन बनाए लेकिन उन्हें आखिर में रिटायर्ड आउट कर दिया गया। एम एस धोनी ने भी 12 गेंद पर 27 रन बनाए।