5 खिलाड़ी जो IPL 2025 के लिए LSG में हैं शामिल, लीग में पहले थे पंजाब किंग्स का हिस्सा 

निकोलस पूरन और मिलर आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं
निकोलस पूरन और मिलर आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं

LSG players who were part of PBKS: आईपीएल के 18वें सीजन का 13वां मैच आज लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ होगा। पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक सिर्फ एक मैच खेला है, जिसमें उसने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 11 रन से जीत हासिल की थी।

Ad

दूसरी तरफ एलएसजी की बात करें, तो उसने दो मैच मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। अब दोनों टीमों की नजर इस मेगा इवेंट में अपनी दूसरी जीत पर होगी। LSG की टीम में कई ऐसे धाकड़ प्लेयर मौजूद हैं, जो पहले पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। चलिए जानते हैं कि वो पांच खिलाड़ी कौन से हैं।

5. शार्दुल ठाकुर

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की एंट्री IPL 2025 में मोहसिन खान के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद हुई है। उन्होंने LSG की तरफ से मिले इस मौके का अब तक पूरी तरह से फायदा उठाया है और दो मैच में 6 विकेट हासिल कर चुके हैं। शार्दुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए की थी, उस सीजन में वह सिर्फ एक मैच खेले थे।

4. रवि बिश्नोई

Ad

रवि बिश्नोई अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी के दम पर LSG की टीम में अपनी खास जगह बना चुके हैं। इस फ्रेंचाइजी के लिए वह अपना चौथा सीजन खेल रहे हैं। बिश्नोई का आईपीएल करियर पंजाब किंग्स के लिए ही खेलते हुए शुरू था। वह 2020 से 2021 तक पंजाब की फ्रेंचाइजी में शामिल थे।

3. एडेन मार्करम

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एडेन मार्करम उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपना पहला मुकाबला पीबीकेएस के लिए खेला है। मार्करम पहली बार आईपीएल में 2021 में खेलते हुए नजर आए थे। उस सीजन में उन्होंने 6 मैच खेले थे और 146 रन बनाए थे। इसके बाद मार्करम SRH का हिस्सा बन गए थे और वर्तमान में LSG के स्क्वाड में शामिल हैं।

2. डेविड मिलर

डेविड मिलर की गिनती मौजूदा समय के सबसे खतरनाक फिनिशर्स के तौर पर होती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा उन्होंने आईपीएल में भी कई मौकों पर अपनी विस्फोटक पारियों में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। मिलर 8 सीजन तक पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं। इस बार मिलर LSG के लिए अपना जलवा बिखेरने के प्रयास में हैं।

1. निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा 2019 में बने थे। उन्होंने करियर के पहले तीन सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेले थे। उसके बाद SRH के लिए एक सीजन खेलने के बाद, वह IPL 2022 से एलएसजी के दल के अहम खिलाड़ी बने हुए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications