Virat Kohli Gifts Bat To Musheer Khan: मुल्लांपुर में रविवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला खेला गया। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया। टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाजों को 157 रन पर रोका। जवाब में आरसीबी ने 7 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने आरसीबी के लिए अर्धशतकीय पारियां खेली। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाकर प्लेयर ऑफ मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया। मैच के बाद जीत को विराट कोहली ने अलग अंदाज में सेलिब्रेट भी किया।
अब पंजाब किंग्स ने अपने युवा खिलाड़ी मुशीर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। घरेलू क्रिकेट में अपना बड़ा नाम बनाने वाले सरफराज खान के छोटे भाई को विराट कोहली ने अपना बल्ला गिफ्ट किया।
मुशीर खान को मिला विराट कोहली का बल्ला
वीडियो की शुरुआत में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी मुशीर अंदर आते हैं तो साथी खिलाड़ी उनसे पूछते हैं कि क्या है मुशीर? तो जवाब में मुशीर ने कहा कि बल्ला विराट भैया का। टीम के बाकी खिलाड़ी भी बल्ले को हाथ में लेते हैं। मुशीर ने कहा कि मैं तो रो ही दिया था भैया के सामने। सरफराज भैया लाकर देते थे और इससे बहुत रन भी बनाए हैं।
आईपीएल 2025 में मुशीर खान को अब तक नहीं मिला है मौका
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में अब तक एक भी मुकाबले में मुशीर खान को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया है। उन्हें अब तक बेंच पर बैठना ही नसीब हुआ है। 20 वर्षीय खिलाड़ी को अभी भी अपने डेब्यू मुकाबले का इंतजार है।
अगर पंजाब किंग्स की बात करें तो इस सीजन में टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहा है। पॉइंट्स टेबल में टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब ने अब 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 5 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ आरसीबी ने भी इतने ही मैच खेलकर बराबर जीत और हार दर्ज की है, लेकिन नेट रन-रेट के हिसाब से आरसीबी पॉइटंस टेबल में पंजाब से एक स्थान (तीसरे नंबर) ऊपर है।