Preity Zinta Reaction Viral Priyansh Arya Century : आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने इतिहास रच दिया। उन्होंने मात्र 39 गेंद पर ही धुआंधार शतक लगा दिया। इस शतक के जरिए प्रियांश आर्या ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। प्रियांश आर्या ने आते ही पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। वहीं उनका शतक पूरा होने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और मालकिन प्रीति जिंटा ने जिस तरह का रिएक्शन दिया वो देखने लायक था।
पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स ने शुरुआत में ही कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरण सिंह के विकेट गंवा दिए थे। हालांकि प्रियांश आर्या एक छोर पर टिके हुए थे और लगातार चौके-छक्के लगा रहे थे। पंजाब के एक छोर पर विकेट गिर रहे थे और दूसरे छोर से प्रियांश आर्या का तूफानी प्रदर्शन लगातार जारी था। ऐसा लग रहा था कि जैसे वो किसी दूसरी पिच पर खेल रहे हैं।
प्रियांश आर्या के तूफानी शतक पर प्रीति जिंटा और श्रेयस अय्यर का रिएक्शन
इस दौरान आर्या ने मात्र 39 गेंद पर ही शतक जड़ दिया। प्रियांश ने 42 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 102 रनों की तूफानी पारी खेली। प्रियांश आर्या के शतक पूरा करते ही पंजाब किंग्स की मालनिक प्रीति जिंटा खुशी से उछल पड़ीं। वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी काफी ज्यादा खुश नजर आए। आप भी देखिए ये यह जबरदस्त वीडियो किस तरह प्रीति जिंटा और श्रेयस अय्यर ने प्रियांश आर्या के शतक पर जबरदस्त रिएक्शन दिया।
आपको बता दें कि प्रियांश आर्या ने अपनी इस विस्फोटक पारी के जरिए कई बड़े रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए हैं। वो आईपीएल में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। महज 4 गेंद की वजह से वो यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ने से रन गए। इसके अलावा वो सबसे तेज शतक लगाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा आईपीएल इतिहास का यह संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक है। इस तरह प्रियांश आर्या ने आईपीएल के अपने पहले ही सीजन मे धमाल मचा दिया है।