PBKS vs KKR Predicted Playing 11 : आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला मंगलवार 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लानपुर स्टेडियम में होगा। ऐसे में उन्हें फैंस का पूरा सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। दोनों ही टीमों ने अभी तक 3-3 मैचों में जीत हासिल की है और उनकी निगाहें जीत का चौका लगाने पर होंगी।
पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच अभी तक 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें कोलकाता की टीम 21-12 से आगे है। पिछले साल दोनों टीम के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 262 का रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करके केकेआर को 8 विकेट से हराया था। आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
अगर हम पंजाब किंग्स की बात करें तो उन्हें इस मुकाबले से पहले एक बड़ा झटका लग चुका है। दिग्गज तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन इंजरी का शिकार होकर पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। फर्ग्युसन को हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में चोट लगी थी और अब वो बाकी बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में उनकी जगह अब किसी दूसरे प्लेयर को इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल करना होगा। पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में यही एकमात्र बदलाव देखने को मिल सकता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स का जहां तक सवाल है तो उन्हें अपने पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ जबरदस्त जीत मिली थी। टीम की प्लेइंग इलेवन सेट है और कप्तान अजिंक्य रहाणे उससे ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। मोईन अली ने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था और प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पुख्ता कर ली है।
IPL 2025 में आज होने वाले मैच के लिए PBKS और KKR की संभावित Playing 11
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरण सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, यश ठाकुर, अर्शदीप सिंह, वी विजयकुमार, युजवेंद्र चहल (इम्पैक्ट प्लेयर)
कोलकाता की प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मोईन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा (इम्पैक्ट प्लेयर)