Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2025 का 31वां मैच मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। यह मैच बेहद रोमांचक रहा और आखिरी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम टोटल सफलतापूर्वक डिफेंड करने का रिकॉर्ड बनाते हुए 16 रन से यादगार जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स 15.3 ओवर में सिर्फ 111 का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में केकेआर की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और 15.1 ओवर में 95 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई।
पंजाब के सभी बल्लेबाज रहे फ्लॉप
टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनके ओपनर्स ने 39 रन जोड़े। प्रियांश आर्य ने 12 गेंदों में 22 रन बनाए और चौथे ओवर में आउट हुए। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि जोश इंग्लिस के बल्ले से 2 रन आए। प्रभसिमरण सिंह ने आक्रामक पारी खेली और 15 गेंदों में दो चौके-तीन छक्के की मदद से 30 रन बनाए। विकेटों के गिरने का सिलसिला ऐसे ही आगे भी जारी रहा और एक के बाद एक पंजाब के बल्लेबाज आउट होते गए। ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 7 रन बनाए। आखिरी में शशांक सिंह ने 18 और जेवियर बार्टलेट ने 11 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को किसी तरह 100 के पार पहुंचाया। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो विकेट मिले।
पंजाब के गेंदबाजों के सामने धराशाई हुए कोलकाता के बल्लेबाज
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। केकेआर के दोनों ओपनर 7 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद, कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने मिलकर स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। रहाणे ने 17 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली और उनके आउट होते ही विकेटों का पतन शुरू हो गया। रघुवंशी ने 28 गेंदों में 37 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 7 और रिंकू सिंह ने 2 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 11 गेंदों में 17 रन बनाकर जीत की उम्मीद जगाई लेकिन पारी के 16वें ओवर में वह भी आखिरी विकेट के ओवर में आउट हो गए। पंजाब किंग्स की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वहीं मार्को यानसेन को भी तीन विकेट मिले।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज करते ही पंजाब किंग्स ने लीग के इतिहास में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जो चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज था। चेन्नई की टीम ने 2009 में पंजाब के खिलाफ 116/9 का स्कोर सफलतापूर्वक डिफेंड किया था लेकिन अब उसका रिकॉर्ड टूट गया है।