Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders: मुल्लांपुर महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 31वां मैच घरेलू टीम पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले खेलते हुए पंजाब के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला और टीम किसी तरह सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल जरूर रही लेकिन ऑल आउट होने से नहीं बच पाई। पंजाब किंग्स ने 15.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए और 112 का टारगेट कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए दिया है।
ओपनिंग जोड़ी के टूटे ही पंजाब किंग्स की पारी बिखरी
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनके फैसले को प्रभसिमरण सिंह और प्रियांश आर्या मिलकर ने काफी हद तक 39 रनों की तेज शुरूआती दिलाकर सही साबित किया। इस जोड़ी को हर्षित राणा ने तोड़ा और प्रियांश 12 गेंदों में 22 रन बनाकर चौथे ओवर में आउट हो गए। इसी ओवर में हर्षित ने दूसरा विकेट हासिल किया और श्रेयस अय्यर को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जोश इंग्लिस भी 2 रन बनाकर चलते बने। पावरप्ले के आखिरी ओवर में प्रभसिमरण का विकेट भी गिर गया, जो 15 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह पंजाब किंग्स ने पहले छह ओवर में ही चार बड़े विकेट गंवा दिए।
मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स ने बनाया सबसे कम टोटल
पावरप्ले के बाद भी पंजाब किंग्स के विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। नेहाल वढेरा 9 गेंदों में 10 रन बनाकर 74 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल का फ्लॉप फॉर्म जारी रहा और वह सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने। इम्पैक्ट प्लेयर सूर्यांश शेडगे भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और उनके बल्ले से सिर्फ 4 रन आए। शशांक सिंह ने 18 और जेवियर बार्टलेट ने 11 रन बनाकर किसी तरह टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। आखिरी विकेट के रूप में बार्टलेट 16वें ओवर में आउट हुए। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज बने सुनील नरेन
पंजाब किंग्स की पारी में सुनील नरेन ने भी दो विकेट अपने नाम किए, जिनकी मदद से वह अब आईपीएल में एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। नरेन ने उमेश यादव का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 35 विकेट लिए हैं। वहीं अब 36 विकेट के साथ नरेन टॉप पर पहुंच गए हैं।