Ramandeep Singh Catch Video: IPL 2025 का 31वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। मुल्लांपुर में हो रहे इस मैच में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। इस दौरान केकेआर के धाकड़ खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने एक बार फिर से अपनी शानदार फील्डिंग का नमूना पेशा किया और श्रेयस अय्यर का जबरदस्त तरीके से कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। सोशल मीडिया पर इस कैच की काफी तारीफ हो रही है।
ये वाकया पंजाब की पारी के चौथे ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे हर्षित राणा ने किया। अय्यर ने इस ओवर की चौथी गेंद को कवर के ऊपर से हवा में खेला। गेंद को हवा में देखते ही रमनदीप बैकवर्ड पॉइंट से दौड़कर आए और जब उन्हें लगा कि वो गेंद तक पहुंच नहीं पाएंगे, तो उन्होंने आगे की तरफ डाइव लगाई और जबरदस्त कैच पकड़ा। रमनदीप के इस अद्भुत कैच के चलते इन्फॉर्म बल्लेबाज अय्यर को डक पर आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
आप भी देखें ये वीडियो:
KKR के गेंदबाजों के सामने पंजाब के बल्लेबाजों की हालत हुई खराब
दोनों टीमों के बीच हो रहे इस मुकाबले में पंजाब के बल्लेबाजों की ओर से बेहद शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इस जोड़ी को हर्षित राणा ने तोड़ा। इस जोड़ी के टूटने के साथ ही विकेटों के गिरने का सिलिसला शुरू हो गया, जो थमा नहीं। श्रेयस अय्यर के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस और नेहाल वढेरा जैसे बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए।
आलम ये है कि 86 के कुल योग तक पंजाब के 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। टीम पूरी तरह से मुश्किल स्थिति में है और यहां से उसका मैच जीत पाना लगभग असंभव लग रहा है। अगर पीबीकेएस इस मैच में हारती है, तो ये उसकी तीसरी हार होगी। दूसरी तरफ, अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज करने के करीब है। अब ये देखने वाली बात होगी कि कोलकाता को कितने रन का टारगेट चेज करने के लिए मिलता है।