Ricky Ponting on Yuzvendra Chahal Fitness : आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शानदार जीत हासिल की। पंजाब किंग्स को जीत दिलाने में उनके प्रमुख स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का काफी बड़ा योगदान रहा। चहल ने मिडिल ओवर्स में 4 विकेट लेकर केकेआर की बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी। वहीं इस मैच विनिंग स्पेल के बाद युजवेंद्र चहल को लेकर पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि युजवेंद्र चहल का मैच से पहले फिटनेस टेस्ट हुआ था।
दरअसल युजवेंद्र चहल इससे पहले तक बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे थे। किसी भी मैच में वो अपना इम्पैक्ट नहीं डाल पा रहे थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में तो उनकी काफी पिटाई हुई थी। हालांकि इसके बावजूद मैनेजमेंट ने उनके ऊपर भरोसा बरकरार रखा और उनको लगातार मौके दिए। चहल ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में मैनेजमेंट के इस फैसले को सही भी साबित किया। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए और टीम को मैच जिता दिया।
युजवेंद्र चहल को लेकर रिकी पोंटिंग का बड़ा खुलासा
उनकी इस शानदार गेंदबाजी की पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग ने काफी तारीफ की है। उन्होंने साथ ही में चहल को लेकर एक बड़ा खुलासा भी किया। रिकी पोंटिंग ने कहा,
गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी लेकिन युजवेंद्र चहल ने क्या शानदार गेंदबाजी की। उनका स्पेल कितना जबरदस्त था। वास्तव में उनका आज मैच से पहले फिटनेस टेस्ट हुआ था। पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ उनके कंधे में चोट लग गई थी। मैंने वार्म अप के दौरान उनकी आंखों में आंखें डालकर पूछा कि क्या आप ठीक हो। इस पर चहल ने कहा कि मैं पूरी तरह ठीक हूं, मुझे आज खेलने दो।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स की टीम 15.3 ओवर में सिर्फ 111 रन पर ही ढेर हो गई, जवाब में केकेआर की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और 15.1 ओवर में 95 का स्कोर बनाकर सिमट गई। पंजाब किंग्स ने लीग के इतिहास में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया