PBKS vs RCB and MI vs CSK Win Prediction: आईपीएल 2025 में लीग स्टेज का आधा सफर समाप्त हो चुका है और अब दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। रविवार, 20 अप्रैल को सीजन में दो मैच खेले जाने हैं। दिन का पहला मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुल्लांपुर में खेला जाना है। वहीं पांच बार की दो चैंपियन टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर मुंबई में होगी।
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर सीजन के 34वें मैच में हुई थी और मैच बारिश से प्रभावित रहा था। इसमें पंजाब किंग्स ने आरसीबी को उसी के होम ग्राउंड में धूल चटाई थी। ऐसे में बेंगलुरु की टीम बदला लेने के इरादे से पंजाब के खिलाफ उतरेगी।
PBKS और RCB के आईपीएल में हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 34 मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान दोनों टीमों के बीच काफी जोरदार टक्कर रही है, इसके बावजूद जीत के मामले में पंजाब आगे है। पंजाब किंग्स ने 18 और आरसीबी ने 16 मैच जीते हैं।
अगर दूसरे मैच की बात करें तो इस पर सभी की नजर रहने वाली है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पुराना इतिहास रहा है लेकिन मौजूदा सीजन में दोनों ही टीमें अपनी ख्याति के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। इसके बावजूद इस मैच का क्रेज काफी ज्यादा है। मौजूदा सीजन में यह इनके बीच दूसरी टक्कर होगी। पहले मैच में चेपॉक में चेन्नई की टीम ने मुंबई इंडियंस को हराने में कामयाबी हासिल की थी।
MI और CSK के आईपीएल में हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने आपस में 38 मैच खेले हैं। इसमें से 20 बार मुंबई को जीत नसीब हुई है, जबकि 18 बार चेन्नई ने बाजी मारी है। हालांकि, पिछले पांच मैचों में सीएसके के खिलाफ एमआई को निराशा ही झेलनी पड़ी है।
IPL 2025 में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की बात करें तो इसमें पंजाब को जीत का दावेदार कहा जा सकता है। पंजाब ने अपने पिछले ही मैच में आरसीबी को हराया है, इसी वजह से उसका आत्मविश्वास काफी ज्यादा होगा। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच में एमआई को जीत का दावेदार कहा जा सकता है। एमआई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी मौजूदा समय में सीएसके से बेहतर है और घरेलू मैदान पर हार्दिक पांड्या की टीम इसका फायदा ले सकती है।