Punjab Kings Defeat Reasons: IPL 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। मुल्लांपुर में हुए इस मैच में श्रेयस अय्यर की टीम को 50 रन से हार झेलनी पड़ी। इस सीजन में ये पीबीकेएस की पहली हार है। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए और जीत के लिए पंजाब को 206 रन का टारगेट दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस अय्यर एंड कंपनी पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई।
ऐसा नहीं है कि पंजाब की टीम शुरुआत से ही इस मैच में पिछड़ी हुई थी। पंजाब की पारी के दौरान जब ग्लेन मैक्सवेल और नेहाल वढेरा क्रीज पर थे, तो लगा था कि मेजबान टीम आसानी से जीत दर्ज कर लेगी। लेकिन दोंनो के आउट होने के बाद पंजाब की सभी उम्मीदें खत्म हो गईं। आइए जानते हैं उन 3 बड़े कारण के बारे में, जिनके चलते पंजाब को हार मिली।
3. श्रेयस अय्यर की साधारण कप्तानी
पहले दोनों मैचों में श्रेयस अय्यर की कप्तानी काफी शानदार रही थी। उनके फैसले भी टीम के लिए कारगर सिद्ध हुए थे, लेकिन इस मुकाबले में अय्यर की कप्तानी थोड़ी साधारण नजर आई। पंजाब के गेंदबाजी आक्रमण में पांचवें प्रमुख गेंदबाज की कमी दिखी। इसके अलावा उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल से सिर्फ एक ओवर कराया। मैक्सवेल को अगर और ओवर मिलते तो शायद वो रनों पर अंकुश लगा पाते। अय्यर ने स्टोइनिस पर भरोसा जताया, जिन्होंने 4 ओवरों में 48 रन लुटाए।
2. आखिरी ओवरों में गेंदबजो की ढीली गेंदबाजी
पंजाब के गेंदबाज आखिरी ओवरों में विकेट लेने के साथ-साथ रन रोकने में भी बुरी तरह से फेल हुए। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने मेजबान टीम की इस कमजोरी का फायदा उठाया और अंतिम के आखिरी पांच ओवरों में सिर्फ 1 विकेट लेकर 63 रन बना दिए। इसी वजह से RR की टीम पहाड़ जैसा टोटल खड़ा कर पाई।
1. ओपनर्स का फेल होना
इस मुकाबले को जीतने के लिए पीबीकेएस को 206 रन बनाने का टारगेट मिला था। इतने बड़े लक्ष्य को चेज करने के लिए पंजाब को एक बढ़िया शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने निराश किया। पहले ओवर में ही पंजाब के दो इन्फॉर्म बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। यही से पूरी टीम दबाव में आ गई थी। प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह में से किसी एक बल्लेबाज ने भी अगर अर्धशतक जड़ा होता, तो शायद मैच का नतीजा पलट सकता था।