Dhruv Jurel Takes Stunning Catch: IPL 2025 के 18वें मैच में आज पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों ओवरों में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए। पंजाब की पारी के दौरान ध्रुव जुरेल ने शानदार फील्डिंग का जबरदस्त नमूना पेश किया। उन्होंने सेट बल्लेबाज नेहाल वढेरा का डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा।
ध्रुव जुरेल ने अद्भुत कैच से पलटा मैच
ये वाकया 15वें की शुरुआत में देखने को मिला, जिसे वानिंदु हसरंगा ने किया। इस ओवर की पहली गेंद पर नेहाल वढेरा ने स्लॉग स्वीप शॉट लगाया और गेंद हवा में मिड विकेट की तरफ गई। जहां जुरेल तैनात थे। गेंद को हवा में देखकर वह आगे की तरफ आए और जब उन्हें लगा कि वो गेंद तक नहीं पहुंच पाएंगे, तो उन्होंने आगे की तरफ डाइव लगा दी। इस तरह जुरेल ने बेहतरीन तरीके से कैच को कम्पलीट किया।
आप भी देखें तस्वीर:
जुरेल के इस कैच ने मैच का पासा पलटने में अहम रोल अदा किया, क्योंकि वढेरा जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखकर लगा था कि वो मैच खत्म करके ही पवेलियन लौटेंगे। लेकिन जुरेल के कैच के चलते ऐसा नहीं हुआ। वढेरा 41 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए।
पंजाब किंग्स को 50 रन से मिली हार
इस मुकाबले की बात करें, तो इसमें पंजाब किंग्स को 50 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी है। मौजूदा इवेंट में ये श्रेयस अय्यर एंड कंपनी की पहली हार है। पंजाब ने इससे पहले खेले पिछले दोनों मैचों में जीत का स्वाद चखा था। राजस्थान के लिए इस जीत के हीरो जोफ्रा आर्चर रहे, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
इसमें से दो विकेट आर्चर ने पहले ही ओवर में हासिल किए। इस की मदद से RR के अब 4 पॉइंट्स हो गए हैं और वो सातवें पायदान पर आ गई है। वहीं, पंजाब चौथे स्थान पर खिसक गई है। राजस्थान की टीम अब अपना अगला मुकाबला 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी, जबकि पीबीकेएस 8 अप्रैल को गुजरात टाइटंस को चुनौती देगी।