Punjab Kings vs Rajasthan Royals : आईपीएल 2025 का 18वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हुआ है। धाकड़ गेंदबाज चोटिल होकर इस मैच से बाहर हो गया है। जबकि राजस्थान रॉयल्स के लिए गुड न्यूज यह है कि संजू सैमसन की कप्तान के तौर पर वापसी हो गई है। इससे पहले तीन मैचों तक रियान पराग ने कप्तानी की थी। संजू सैमसन पूरी तरह से फिट नहीं थे और इसी वजह से वो केवल एक बल्लेबाज के तौर पर ही खेल रहे थे लेकिन अब उन्होंने कप्तान के तौर पर वापसी कर ली है।
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। टॉस के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि वो इस पिच पर पहले गेंदबाजी करेंगे। इसकी बड़ी वजह यह है कि वो नई जगह पर खेल रहे हैं और इसी वजह से पहले यह देखना चाहते हैं कि पिच किस तरह से खेल रही है। पहले मैच के मोमेंटम को हम लगातार बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि इस पिच पर वो पहले बल्लेबाजी करके खुश हैं। वो एक बड़ा टोटल इस मैदान में लगाना चाहेंगे। यह एक नई टीम और नई मैनेजमेंट है और हमें एक दूसरे को जानना होगा। हमारी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। तुषार देशपांडे इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह युद्धवीर चरक खेल रहे हैं।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लोकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा।
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अभी तक बहुत अच्छा नहीं रहा है और इसी वजह से वो चाहेंगे कि इस मुकाबले में जरूर जीत हासिल करें।