PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने छोड़ा कैच, जैस्मीन सैंडल्स का पारा हुआ हाई; रिएक्शन का वीडियो हुआ वायरल

जैस्मिन सैंडलस
जैस्मीन सैंडलस का पारा हुआ हाई (Photo Credit: X/@MaticKohli251)

PBKS Player Catch Drop Jasmine Sandlas Reaction:आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला शनिवार (5 अप्रैल) को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। दोनों टीमें मोहाली के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे के सामने नजर आईं। दो मैचों से लगातार जीत रही पंजाब किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स से हार गई। टीम के हारते ही पंजाब किंग्स के फैंस के चेहरे मुरझा गए। साथ ही पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस भी हताश नजर आईं, जिन्होंने मैच के शुरू होने से पहले परफॉर्म भी किया।

Ad

होम ग्राउंड पर खेले गए मैच में हर किसी को कप्तान श्रेयस अय्यर से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह राजस्थान के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर 10 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए। उनके आउट होते ही पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। इसके अलावा मैच में पंजाब किंग्स की फील्डिंग भी काफी खराब रही। पंजाब किंग्स के एक खिलाड़ी के कैच छोड़ने पर जैस्मीन सैंडलस का पारा भी हाई हो गया था और उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मार्को यानसेन के कैच छोड़ने पर भड़कीं जैस्मीन सैंडलस

पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस की परफार्मेंस के बाद राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला शुरु हुआ। इस मुकाबले की एक क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों टीमें मैदान पर नजर आ रही थीं, तभी पंजाब किंग्स के मार्को यानसेन से अपनी ही गेंदबाजी पर राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग का कैच छूट जाता है।

कैच छूटते ही जैस्मीन वालिया गुस्से में तिलमिलाई हुई नजर आईं, जैसे वह अपने मुंह से कुछ कहना चाह रही हों बस खुद को कैसे भी कंट्रोल कर लिया। उनका यह रिक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Ad

जैस्मीन सैंडलस ने दमदार परफॉरमेंस से फैंस को किया खुश

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले से पहले मशहूर सिंगर जैस्मीन सैंडलस जलवा बिखेरती हुई नजर आईं। वही उनकी जादुई आवाज ने पूरे स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर दिया। जैसे ही जैस्मीन में पहुंचीं, दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता देखते हुए ही बन रही थी। पूरे स्टेडियम में सिर्फ जैस्मीन का ही नाम सुनने को मिल रहा था। अपने हिट गानों पर शानदार परफॉर्मेंस देकर उन्होंने खूब तालियां बटोरी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications