Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals : आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए हैं। आरसीबी की शुरुआत तो इस मैच में काफी धमाकेदार रही थी। ऐसा लगा था कि वो एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाएंगे लेकिन पहला विकेट गिरते ही टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। आखिर में अगर टिम डेविड ने तूफानी पारी ना खेली होती तो फिर टीम बहुत कम इस स्कोर बना पाती। अब इस पहली पारी के बाद दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी लग रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर्स ने काफी शानदार खेल दिखाया। खासकर कुलदीप यादव की गेंदबाजी काफी जबरदस्त रही।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। विराट कोहली और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में ही 61 रन जोड़ दिए। आरसीबी ने अपने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। टीम ने मात्र 3 ही ओवर में 50 रन बना दिए थे। ऐसा लग रहा था कि जैसे आरसीबी आज 250 के करीब रन बना देगी।
फिल साल्ट के आउट होते ही RCB के रनों पर लगी लगाम
हालांकि विराट कोहली और फिल साल्ट के बीच एक रन लेने को लेकर गफलत हुई और साल्ट रन आउट हो गए। उन्होंने मात्र 17 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि फिल साल्ट के आउट होते ही आरसीबी की रन गति पर एकदम से लगाम लग गई। जैसे ही स्पिनर्स गेंदबाजी के लिए आए आरसीबी ने लगातार विकेट गंवाने शुरु कर दिए और रन एकदम रुक गए। विराट कोहली ने 14 गेंद पर 22 रन बनाए। जबकि देवदत्त पडीक्कल 1 और कप्तान रजत पाटीदार 25 रन ही बना सके। लियाम लिविंगस्टोन 4 और जितेश शर्मा 3 रन बनाकर चलते बने। क्रुणाल पांड्या भी 18 गेंद पर 18 रन ही बना सके। आखिर में टिम डेविड ने 20 गेंद पर 37 रन बनाकर टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाया। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और विपराज निगम ने 2-2 विकेट लिए।