IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण 22 मार्च से लेकर 25 मई तक खेला जाएगा। पिछले सीजन की तरह इस बार भी 10 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हैं। IPL 2025 में कुल मिलाकर 70 लीग मुकाबले खेले जाने वाले हैं। पहला मैच गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया, तो आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला है। View this post on Instagram Instagram Postप्लेऑफ के मैच हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे। अभी तक मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा 5-5 बार टूर्नामेंट जीता है। केकेआर भी तीन बार चैंपियन बनने में कामयाब हुई है। खैर, बिना किसी देरी के IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल पर नज़र डालते हैं।IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में कौनसी टीम किस स्थान पर है?1) गुजरात टाइटंस: (मैच - 5, जीत - 4, हार - 1, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 8, नेट रनरेट - 1.413)2) दिल्ली कैपिटल्स: (मैच - 3, जीत - 3, हार - 0, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 6, नेट रनरेट - 1.257)3) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: (मैच - 4, जीत - 3, हार - 1, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 6, नेट रनरेट - 1.015)4) पंजाब किंग्स: (मैच - 4, जीत - 3, हार - 1, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 6, नेट रनरेट - 0.289)5) लखनऊ सुपर जायंट्स: (मैच - 5, जीत - 3, हार - 2, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 6, नेट रनरेट - 0.078)6) कोलकाता नाइट राइडर्स: (मैच - 5, जीत - 2, हार - 3, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 4, नेट रनरेट - -0.056)7) राजस्थान रॉयल्स: (मैच - 5, जीत - 2, हार - 3, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 4, नेट रनरेट - -0.733)8) मुंबई इंडियंस: (मैच - 5, जीत - 1, हार - 4, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - -0.010)9) चेन्नई सुपर किंग्स: (मैच - 5, जीत - 1, हार - 4, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - -0.889)10) सनराइजर्स हैदराबाद: (मैच - 5, जीत - 1, हार - 4, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - -1.629) View this post on Instagram Instagram Post