IPL 2025 Points Table, Top 5 Batters and Bowlers: आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में घरेलू टीम लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा है और पंजाब ने 8 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया है। उम्मीद की जा रही थी कि सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम को हराने के बाद लखनऊ की टीम अपनी जीत की लय को कायम रखेगी लेकिन पंजाब के सामने उनकी एक भी ना चली और टीम को लगभग एकतरफा अंदाज में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।टॉस हारकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन के सबसे ज्यादा 44 रनों की मदद से 20 ओवर में 171/7 का स्कोर बनाया, जिसके बाद पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 16.2 ओवर में ही 177/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। आइए नजर डालते हैं इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में क्या बदलाव हुआ, साथ ही मौजूदा सीजन के टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज कौन से हैं।IPL 2025 के 13वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल1) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: (मैच - 2, जीत - 2, हार - 0, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - 2.266)2) पंजाब किंग्स: (मैच - 2, जीत -2, हार - 0, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 4, नेट रनरेट - 1.485)3) दिल्ली कैपिटल्स: (मैच - 2, जीत - 2, हार - 0, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 4, नेट रनरेट - 1.132)4) गुजरात टाइटंस: (मैच - 2, जीत - 1, हार - 1, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - 0.625)5) मुंबई इंडियंस: (मैच - 3, जीत - 1, हार - 2, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - 0.309)6) लखनऊ सुपर जायंट्स: (मैच - 3, जीत - 1, हार - 2, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - -0.150)7) चेन्नई सुपर किंग्स: (मैच - 3, जीत - 1, हार - 2, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - -0.771)8) सनराइजर्स हैदराबाद: (मैच - 3, जीत - 1, हार - 2, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - -0.871)9) राजस्थान रॉयल्स: (मैच - 3, जीत - 1, हार - 2, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - -1.112)10) कोलकाता नाइट राइडर्स: (मैच - 3, जीत - 1, हार - 2, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - -1.428)IPL 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज1. निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स) - 3 मैच, 189 रन2. श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स) - 2 मैच, 149 रन3. साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस) - 2 मैच, 137 रन4. ट्रेविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद) - 3 मैच, 136 रन5. मिचेल मार्श (लखनऊ सुपर जायंट्स) - 3 मैच, 124 रनIPL 2025 के टॉप 5 गेंदबाज1. नूर अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स) - 3 मैच, 9 विकेट2. मिचेल स्टार्क (दिल्ली कैपिटल्स) - 2 मैच, 8 विकेट3. शार्दुल ठाकुर (लखनऊ सुपर जायंट्स) - 3 मैच, 6 विकेट4. खलील अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स) - 3 मैच, 6 विकेट5. कुलदीप यादव (दिल्ली कैपिटल्स) - 2 मैच, 5 विकेट