IPL 2025 Points Table, Top 5 Batters and Bowlers: धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 58वां मैच बिजली की आपूर्ति में बाधा आने के कारण बीच में ही रद्द कर दिया गया। इस मैच में 10.1 ओवर का खेल हुआ, जिसमें पंजाब की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। प्रियांश आर्य ने 34 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली, वहीं प्रभसिमरण सिंह 28 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि, इसके बाद खेल आगे नहीं हो पाया। मैच रद्द होने की वजह से दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिला।आइए जानते हैं कि PBKS vs DC मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल क्या है। वहीं टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज कौन से हैं।IPL 2025 के 58वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल1) गुजरात टाइटंस: (मैच - 11, जीत - 8, हार - 3, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 16, नेट रनरेट - +0.793)2) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: (मैच - 11, जीत - 8, हार - 3, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 16, नेट रनरेट - +0.482)3) पंजाब किंग्स: (मैच - 12, जीत - 7, हार - 3, कोई नतीजा नहीं - 2, टाई - 0, अंक - 16, नेट रनरेट +0.376)4) मुंबई इंडियंस: (मैच - 12, जीत - 7, हार - 5, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 14, नेट रनरेट - +1.156)5) दिल्ली कैपिटल्स: (मैच - 12, जीत - 6, हार - 4, कोई नतीजा नहीं - 2, टाई - 0, अंक - 14, नेट रनरेट - +0.362)6) कोलकाता नाइट राइडर्स: (मैच - 12, जीत - 5, हार - 6, कोई नतीजा नहीं - 1, टाई - 0, अंक - 11, नेट रनरेट - +0.193)7) लखनऊ सुपर जायंट्स: (मैच - 11, जीत - 5, हार - 6, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 10, नेट रनरेट - -0.469)8) सनराइजर्स हैदराबाद: (मैच - 11, जीत - 3, हार - 7, कोई नतीजा नहीं - 1, टाई - 0, अंक - 7, नेट रनरेट - -1.192)9) राजस्थान रॉयल्स: (मैच - 12, जीत - 3, हार - 9, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 6, नेट रनरेट - -0.718)10) चेन्नई सुपर किंग्स: (मैच - 12, जीत - 3, हार - 9, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 6, नेट रनरेट - -0.992)IPL 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज1.सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस) - 12 मैच, 510 रन2. साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस) - 11 मैच, 509 रन3. शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस)- 11 मैच, 508 रन4. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) - 11 मैच, 505 रन5. जोस बटलर (गुजरात टाइटंस) - 11 मैच, 500 रनIPL 2025 के टॉप 5 गेंदबाज1. प्रसिद्ध कृष्णा (गुजरात टाइटंस) - 11 मैच, 20 विकेट2. नूर अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स) - 12 मैच, 20 विकेट3. जोश हेजलवुड (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) - 10 मैच, 18 विकेट4. ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस) - 12 मैच, 18 विकेट5. वरुण चक्रवर्ती (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 12 मैच, 17 विकेट