PBKS Sets 202 Runs Target Against KKR : आईपीएल 2025 का 44वां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए हैं। इस तरह केकेआर को अगर इस मैच में जीत हासिल करनी है तो फिर उन्हें 202 रन बनाने होंगे। पंजाब किंग्स के लिए इस मुकाबले में प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने काफी धुआंधार पारी खेली और इसी वजह से टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।
प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की जबरदस्त बल्लेबाजी
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनके इस फैसले को उनके दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने सही साबित किया। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने काफी धमाकेदार बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 11.5 ओवर्स में 120 रनों की शानदार साझेदारी की। इस दौरान प्रियांश आर्या ने मात्र 35 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 69 रनों की शानदार पारी खेली।
ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर रहे फ्लॉप
प्रभसिमरन सिंह ने भी काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की और ऐसा लगा कि वो अपना शतक पूरा कर लेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। प्रभसिमरन सिंह ने मात्र 49 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 83 रन बनाए। जब तक यह दोनों बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे, तब तक ऐसा लग रहा था कि पंजाब किंग्स की टीम काफी बड़ा स्कोर बना देगी लेकिन जैसे ही यह दोनों खिलाड़ी आउट हुए वैसे ही रन गति पर लगाम लग गई। ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर फ्लॉप रहे और 8 गेंद पर 1 चौके की मदद से मात्र 7 रन ही बना सके।
पंजाब किंग्स मैनेजमेंट ने चौंकाने वाला फैसला लिया और शशांक सिंह और नेहाल वाढेरा की बजाय मार्को यानसेन को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा। यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ। यानसेन ने 7 गेंद खेली और मात्र 3 ही रन बना सके। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 16 गेंद पर 25 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया।