PBKS Set Runs Target : आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई है। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए हैं। अब आरसीबी को जीत हासिल करने के लिए 158 रन बनाने होंगे। आरसीबी के पास सुनहरा मौका है कि इस मैच में पंजाब किंग्स को हराकर अपने होम ग्राउंड में मिली हार का बदला पूरा कर सकें।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत तो अच्छी रही। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरण सिंह की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवरों में 42 रनों की शानदार साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। हालांकि इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। प्रियांश आर्या ने 15 गेंद पर 3 चौका और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए और प्रभसिमरण सिंह ने 17 गेंद पर 5 चौका और 1 छक्के की मदद से 33 रनों की शानदार पारी खेली।
श्रेयस अय्यर समेत दिग्गज बल्लेबाज हुए फ्लॉप
कप्तान श्रेयस अय्यर से बहुत ज्यादा उम्मीद थी लेकिन वो कोई खास कारनामा इस मुकाबले में नहीं कर पाए। श्रेयस अय्यर ने मात्र 10 गेंद पर 1 चौके की मदद से 6 रन बनाए। श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी की कमर ही टूट गई। इसके बाद टीम कभी भी उस स्थिति में नहीं दिखी, जहां से वो बड़ा स्कोर बना सकें। ग्लेन मैक्सवेल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जोश इंग्लिश भी कोई बड़ा कारनामा नहीं कर पाए। वो 17 गेंद पर 2 चौका और 1 छक्के की मदद से 29 रन ही बना सके। शानदार फॉर्म में चल रहे नेहाल वाढेरा से बहुत ज्यादा उम्मीद थी लेकिन वो केवल 5 रन ही बना सके।
आखिर में शशांक सिंह ने 33 गेंद पर 31 और मार्को यानसेन ने 20 गेंद पर 25 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। आरसीबी की तरफ से क्रुणाल पांड्या और मार्को यानसेन ने 2-2 विकेट लिए।