PBKS vs KKR: कोलकाता ने गंवाया टॉस, प्लेइंग 11 में हुई खूंखार गेंदबाज को मिला मौका; पंजाब ने भी किए अहम बदलाव 

IPL 2025, PBKS vs KKR, Ajinkya Rahane, Shreyas Iyer
टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान (Photo Credit: X/@IPL)

Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders: IPL 2025 में आज सीजन का 31वां मैच हो रहा है, जिसमें पंजाब किंग्स की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) से हो रही है। यह मैच मुल्लांपुर में खेला जा रहा है, जिसमें घरेलू टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस अपने नाम किया। श्रेयस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 में दो बदलाव देखने को मिले हैं। मार्कस स्टोइनिस की जगह जोश इंग्लिस आए हैं और चोटिल होकर बाहर होने वाले लोकी फर्ग्यूसन को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने रिप्लेस किया है। वहीं कोलकाता की प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर मोईन अली की जगह एनरिक नॉर्खिया आए हैं, जो सीजन में पहली बार एक्शन में दिखेंगे।

Ad

टॉस के बाद, श्रेयस ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि पिछले कुछ मैचों में विकेट बहुत अच्छा रहा है, ओस आती है लेकिन आउटफील्ड में कोई दिक्कत नहीं होती। टीम में बदलाव याद नहीं है, मैं बाद में बताऊंगा। हमें फील्डिंग में ज्यादा से ज्यादा कैच पकड़ने होंगे और कुछ शानदार प्रदर्शन करना होगा।

वहीं केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने को ही देख रहे थे। मेरे लिए, टॉस ऐसी चीज है जिस पर आप नियंत्रण नहीं कर सकते। हमारे पास ऐसी बल्लेबाजी है जो लक्ष्य का पीछा कर सकती है। टीम में मोईन अली की जगह नॉर्खिया को शामिल किया गया है। वह अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रहा है और मैं आज रात उसे गेंदबाजी करते हुए देखने के लिए वास्तव में उत्सुक हूं।

IPL 2025 के 32वें मैच के लिए PBKS और KKR की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स

PBKS: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट प्लेयर्स: विजयकुमार वैशाक, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे

KKR: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्खिया, वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट प्लेयर्स: मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसोदिया, अनुकूल रॉय

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications