IPL 2025 में अब दिखेगा इस मशहूर सिंगर का जलवा, जानिए कब और किस मैच से पहले करेंगी परफॉर्म?

जैस्मिन सैंडलस
आईपीएल में जलवा बिखेरने आ रही हैं विदेशी सिंगर (photo credit: instagram/jasminesandlas)

Jasmine Sandlas will perform at Mullanpur stadium: आईपीएल 2025 का आगाज शानदार तरह से हुआ, जहा ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज का जलवा बिखेरा वहीं, दिशा पाटनी ने अपनी डांस मूव्स से फैंस को खूब नचाया। इसके बाद सारा अली खान, फिर अनन्या पांडे ने समां बांधा। वहीं पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले से पहले मशहूर सिंगर जलवा बिखेरती हुईं आईपीएल में नजर आने वाली हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जैस्मिन सैंडलास अपना आवाज का जादू बिखरने आईपीएल में आने वाली हैं। आपको बता दें कि जैस्मीन सैंडलस अमेरिकी सिंगर है, सोशल मीडिया पर इनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। आपको बताते हैं कौन हैं जैस्मीन सैंडलस।

Ad

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले से पहले मशहूर सिंगर जलवा बिखेरती हुईं आएंगी नजर

जैस्मीन सैंडलस भी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक चमकदार नाम हैं। उनकी आवाज में एक खास जादू है जो सीधे फैंस और उनके गानों को सुनने वालों के दिल को छू जाता है। गानों में उनका स्टाइल और आत्म-निर्भरता उन्हें एक बेहतरीन आर्टिस्ट बनाती है। इतना ही नहीं, फैंस उनकी अदाओं और स्टाइल को बहुत पसंद करते हैं, जो उनकी शानदार म्यूजिक वीडियो और परफॉर्मेंस में साफ दिखाई देता है। ऐसे में जाहिर है कि जैस्मीन सैंडलस माहौल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ने वाली हैं। इससे पहले भारत की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज के जादू हर किसी को गाने पर मजबूर कर दिया था। फैंस भी उनके गानों पर जमकर झूमे। वहीं जैस्मिन सैंडलास पूरी तरह से जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं।

Ad

महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

आपको बता दें कि शनिवार 5 अप्रैल को चंडीगढ़ के मुल्लनपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा।इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम नए कप्तान के साथ खेलेगी, राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी अब एक बार फिर संजू सैमसंन करते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन में रियान पराग को शुरुआती 3 मैच के लिए टीम का कप्तान बनाया था। वही पंजाब किंग्स की कप्तानी भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर श्रेयस अय्यर करते हुए नजर आएंगे। फैंस इस मुकाबले के लिए बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications