RR vs LSG Match Report: IPL 2025 के 36वें मैच में रोमांच की सारी हदें पार हुईं। राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए इस मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला। लखनऊ ने राजस्थान के खिलाफ 2 रन से रोमांचक जीत हासिल की। इस तरह राजस्थान को लगातार चौथे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। पहले खेलते हुए LSG ने पूरे ओवर खेलने के बाद 180/5 का स्कोर बनाया था। जवाबी पारी में राजस्थान की टीम 5 विकेट खोकर 178 रन ही बना पाई। LSG के लिए इस जीत के हीरो आवेश खान रहे।
एडेन मार्करम, आयुष बडोनी और अब्दुल समद ने खेली बढ़िया
पारी टॉस जीतकर पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। मार्करम और मिचेल मार्श पहले विकेट के लिए 23 रन ही बना पाए। इसके बाद स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा और जीवनदान मिलने के बावजूद 11 रन के ही पारी खेल पाए। इस पारी की मदद से उन्होंने टी20 करियर में 9000 हजार रन पूरे किए। पंत ने एक बार फिर से निराश किया और उनके बल्ले से 3 रन ही निकले।
मार्करम (66) और बडोनी (55) ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़े। वहीं, आखिरी के ओवर में अब्दुल समद ने धमाल मचाया और 27 रन बनाए। समद 10 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह लखनऊ ने पूरे ओवर खेलकर 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। राजस्थान के लिए सबसे अधिक विकेट हसरंगा (2) ने निकाले।
आवेश खान ने अपनी घातक गेंदबाजी से LSG को जिताया मैच
टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी बेहतरीन रही। डेब्यूटेंट वैभव सूर्यवंशी और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े थे। यहां से RR का पलड़ा भारी लग रहा था और वैभव के आउट होने के बाद नितीश रेड्डी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इसके बाद रियान पराग जायसवाल का साथ देने के लिए और दोनों ने टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया।
ये गेम 18वें ओवर में पलटा, जब आवेश खान ने सिर्फ 5 रन देकर 2 विकेट निकालें। RR को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे, लेकिन जुरेल और शुभम दुबे की जोड़ी सिर्फ 7 रन ही बना पाई। इस तरह LSG ने 2 रन से करीबी जीत हासिल की। आवेश ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर 3 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
(खबर अपडेट हो रही है. ..)