Rajasthan Royals player viral video: IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब अपने प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है। आईपीएल 2025 का अब आधा सीजन बीत चुका है। इस सीजन में अब तक 40 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं अब आईपीएल का 42वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। यह मुकाबला 24 अप्रैल को शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से राजस्थान की टीम अपनी हार का बदला लेना चाहेगी। क्योंकि इस सीजन में आरसीबी और राजस्थान के बीच दूसरा मुकाबला है। इससे पहले खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को उसके घर में मात दी थी। वहीं आरसीबी के हाथों राजस्थान भी अपना पिछला मुकाबला हार कर बेंगलुरु पहुंची है। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे राजस्थान रॉयल्स का एक खिलाड़ी सभी खिलाड़ियों से एक सवाल पूछता है लेकिन कोई भी उस सवाल का जवाब नहीं दे पाता है। आपको दिखाते हैं यह वीडियो।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी ने पूछा खास सवाल
राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो को राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजस्थान रॉयल्स का एक खिलाड़ी सभी प्लेयर से एक सवाल पूछता है जिसका कोई जवाब नहीं दे पाता है। प्लेयर सभी खिलाड़ियों से बारी- बारी पूछते हैं कि क्रिकेट की ऐसी कौन सी टर्म है जो दो लड़कियों के नाम पर रखी गई है।
वो हिंट भी देते हैं सबको कि कॉमंटेटर ये लाइन बहुत बोलते हैं मैच के दौरान, उन्होंने बताया कि हर बाउंड्री पर यूज होती है यह टर्म। इसके बाद भी कोई इस सवाल का जवाब नहीं दे पाता है। इस बाद प्लेयर बताते हैं कि इस सवाल का जवाब है सीमा- रेखा के पार। कॉमंटेटर गेंद पर बोलते हैं कि यह बॉल गई सीमा-रेखा के पार। फैंस भी इस वीडियो पर खूब फनी कमेंट कर रहे हैं।