Rajasthan Royals Respond Match-Fixing Allegations: आईपीएल के 18वें सीजन का कारवां बिना किसी विवादों लगातार आगे की तरफ अग्रसर है। रोमांचक सफर शांति के साथ आगे बढ़ते-बढ़ते इस सीजन मैच फिक्सिंग का बम फूट पड़ा है। जिसके आगोश में राजस्थान रॉयल्स की टीम आ गई है। राजस्थान रॉयल्स पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक समिति के संयोजक जयदीप बिहानी ने मैच फिक्सिंग के संगीन आरोप लगाए हैं।
जयदीप बिहानी के द्वारा राजस्थान रॉयल्स पर जयपुर में पिछले ही दिनों लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मिली 2 रन की हार को लेकर मैच फिक्सिंग करने की बात करते हुए इसे लेकर जांच की मांग की है। राजस्थान सरकार के बीजेपी विधायक के द्वारा लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद अब राजस्थान रॉयल्स ने चुप्पी तोड़ी है और इन आरोपों को झूठा, निराधार और बिना किसी सबूत के करार देते हुए खारिज कर दिया है। इसके साथ ही अब राजस्थान रॉयल्स और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के बीच टेंशन पैदा हो गई है।
राजस्थान के CM और खेल मंत्री को RR ने लिखा पत्र
मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद राजस्थान रॉयल्स ने इस मामले में अपना रूख दिखाया है और राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ ही राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और खेल सचिव को पत्र लिखकर इन आरोपों को निराधार करार दिया है।
राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट ने अपने एक बयान में कहा,
“हम एडहॉक कमेटी के संयोजक द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हैं। इस तरह के सार्वजनिक बयान न केवल भ्रामक हैं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स, रॉयल मल्टी स्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (RMPL), राजस्थान खेल परिषद और बीसीसीआई की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं। वे क्रिकेट की अखंडता को भी धूमिल करते हैं।”
"इसके अलावा, कॉन्ट्रैक्ट की जरुरतों और बीसीसीआई के निर्देशों के अनुसार, हमें राज्य संघ और राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करना है। RMPL ने पिछले 18 सालों से प्रभावी और सफलतापूर्वक यह काम किया है। बीसीसीआई ने पुष्टि की है और मंजूरी दी है कि RSSC के पास जयपुर में आईपीएल मैचों की मेजबानी के अधिकार हैं। फ्रेंचाइजी एक सफल आईपीएल सीजन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के मार्गदर्शन और समर्थन में बीसीसीआई और आरएसएससी के साथ मिलकर काम कर रही है।"