IPL 2025 से पहले रियान पराग ने जड़ा विस्फोटक शतक, चौके-छक्कों की कर दी बरसात

Rajasthan Royals v Delhi Capitals - IPL 2024 - Source: Getty
रियान पराग ने प्रैक्टिस मैच में जड़ा तूफानी शतक

Riyan Parag Slams Century : आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। संजू सैमसन की कप्तानी में टीम इस बार टाइटल के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगी। हालांकि इस बार राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर की कमी खलने वाली है लेकिन इसके बावजूद उनके पास कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो टीम को चैंपियन बनाने का माद्दा रखते हैं। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के आगाज से पहले एक प्रैक्टिस मैच खेला जिसमें युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है।

Ad

रियान पराग की अगर बात करें तो पिछले कुछ सीजन से वो लगातार राजस्थान रॉयल्स के स्क्वॉड का हिस्सा हैं। फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर अपना पूरा भरोसा जताया है। आईपीएल 2025 के लिए भी रियान पराग को रिटेन कर लिया गया था। अब ऐसा लगता है कि रियान पराग इस सीजन पूरी तरह से फ्रेंचाइजी के भरोसे पर खरा उतरना चाहते हैं।

रियान पराग ने 64 गेंद पर 144 रनों की विस्फोटक पारी खेली

रियान पराग ने प्रैक्टिस मैच में जिस तरह की बल्लेबाजी की है, उसे देखते हुए यह लगता है कि इस बार वो कुछ कमाल करने वाले हैं। रियान पराग ने मात्र 64 गेंद पर 144 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 10 छक्के और 16 चौके अपनी पारी में जड़े। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने कितनी विस्फोटक बल्लेबाजी की है।

Ad

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स को अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार अपने होम ग्राउंड के कुछ मैच असम में भी खेलेगी। पिछली बार भी ऐसा ही हुआ था और इस बार भी यही देखने को मिल सकता है। राजस्थान रॉयल्स को इस बार जोस बटलर की कमी खलने वाली है जिन्हें टीम ने ऑक्शन से पहले ही रिलीज कर दिया था। अब काफी ज्यादा जिम्मेदारी कप्तान संजू सैमसन के ऊपर आ गई है।

आपको बता दें कि इस बार राजस्थान रॉयल्स के पास नितीश राणा जैसा अनुभवी बल्लेबाज जरूर है जो केकेआर से आए हैं। वो मिडिल ऑर्डर में टीम की बल्लेबाजी को अच्छी तरह से संभाल सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications