Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 में आज सीजन का 28वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर खेलकर 173/4 का स्कोर बनाया है और आरसीबी को जीत के लिए 174 का लक्ष्य दिया है। राजस्थान के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ही बड़ी पारी खेलने में सफल हो पाए, उनके अलावा अन्य बल्लेबाज ज्यादा खास योगदान नहीं दे पाए।
संजू सैमसन का नहीं चला बल्ला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत करने कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल आए। संजू से उम्मीद थी की वह जायसवाल का अच्छा साथ देंगे और गेंदबाजों की धुनाई करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सैमसन ने जायसवाल का साथ तो निभाया लेकिन सातवें ओवर तक रहने के बावजूद कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। उनके और जायसवाल के बीच 49 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसमें सैमसन ने 19 गेंदों में एक चौके की मदद से 15 रन का योगदान दिया।
शतक से चूके यशस्वी जायसवाल
संजू सैमसन भले ही एक छोर से संघर्ष करते नजर आए लेकिन दूसरे छोर से यशस्वी जायसवाल ने आरसीबी के गेंदबाजों का बैंड बजाने का काम किया। जायसवाल ने शुरुआत से ही कमजोर गेंदों पर प्रहार किया और अच्छी गेंदों का सम्मान भी किया। उन्होंने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद भी काफी अच्छे से पारी को आगे बढ़ा रहे थे। लग रहा था कि वह इस आईपीएल सीजन शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जायसवाल 47 गेंदों में 75 रन बनाकर 16वें ओवर में 126 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उनकी पारी में दस चौके और दो छक्के शामिल रहे।
अन्य बल्लेबाज नहीं खेल पाए बड़ी पारी
राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने 22 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। वहीं शिमरोन हेटमायर के बल्ले से 9 रन आए। ध्रुव जुरेल ने शुरुआत में संघर्ष किया लेकिन फिर आखिरी में कुछ हिट लगाने में कामयाब रहे, जिसकी मदद से उन्होंने 23 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली। नितीश राणा ने 1 गेंद का सामना किया और नाबाद रहकर 4 रन बनाए। बेंगलुरु की तरफ से चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।