Rajat Patidar Fined For Slow Over Rate: आईपीएल 2025 में 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बेंगलुरु की टीम को जीत हासिल हुई और मुंबई को 12 रनों से हार झेलनी पड़ी। मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार का बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, इसके अलावा उन्होंने कप्तानी भी दमदार की। हालांकि, अब उनके ऊपर बीसीसीआई ने एक्शन लिया है और जुर्माना भी लगाया है। रजत पर जुर्माना आरसीबी के द्वारा स्लो ओवर रेट की गलती के कारण लगा है। इस सीजन टीम ने पहली बार गलती की है, इसी वजह से रजत पर सिर्फ 12 लाख रूपए का ही जुर्माना लगाया गया है।
रजत पाटीदार पर BCCI ने लगाया जुर्माना
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में आखिरी के समय काफी टेंशन भरा माहौल था। इसी दौरान आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कुछ समय भी लिया और गेंदबाजी के लिए आखिरी में क्रुणाल पांड्या को लाए। इसी सब में कुछ समय बर्बाद हुआ और जिसके कारण बेंगलुरु की टीम समय पर ओवर नहीं पूरे कर पाई और उसकी सजा अब कप्तान को मिली है।
आईपीएल के द्वारा जारी मीडिया रिलीज में बताया गया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान राजत पाटीदार को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टी20 भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच संख्या 21 के दौरान उनकी टीम द्वारा धीमे ओवर-रेट बनाए रखने के बाद दंडित किया गया है। चूंकि यह उसके टीम का इस सीजन में आईपीएल के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराध से संबंधित है। इसलिए पाटीदार पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
MI vs RCB मैच का कैसा रहा हाल
मैच की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। आरसीबी ने विराट कोहली और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस तिलक वर्मा के अर्धशतक और हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी के बावजूद लक्ष्य से पीछे रह गई और पूरे ओवर खेलकर 209/9 का ही स्कोर बना पाई।