IPL 2025: ऑलराउंडर्स के आधार पर टॉप-5 टीमों की रैंकिंग, जानें कौन सी टीम है सबसे मजबूत

आरसीबी और केकेआर की टीम के सदस्य प्रैक्टिस सेशन के दौरान
आरसीबी और केकेआर की टीम के सदस्य प्रैक्टिस सेशन के दौरान

5 Teams Best All-Rounders IPL 2025: विश्व के सबसे बड़ी और कामयाब टी20 लीग यानी आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी की टक्कर होगी। आईपीएल 2025 इस बार थोड़ा सा अलग होगा, क्योंकि कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे, जो लम्बे अरसे बड़ा अपनी पुरानी टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। इस दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होंगे, जो पहली बार अपनी टीम के विरुद्ध खेलने उतरेंगे।

Ad

हमेशा की तरह इस बार भी ऑलराउंडर्स अपनी-अपनी टीम को संतुलन प्रदान करते हुए नजर आएंगे। सभी 10 टीमों के पास एक से बढ़कर एक धाकड़ ऑलराउंडर हैं। इस आर्टिकल में हम ऑलराउंडर्स के आधार पर टॉप-5 की रैंकिंग तय करेंगे।

5. आरसीबी

आरसीबी भले ही अभी तक टूर्नामेंट में खिताब जीतने के स्वाद को नहीं चख पाई है, लेकिन इसके बावजूद टीम का फैन बेस काफी तगड़ा है। लेकिन IPL 2025 में टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो सकता है। इस बार आरसीबी की टीम में लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, जैकब बेथेल और रोमारियो शेफर्ड जैसे कुछ बेहतरीन ऑलराउंडर मौजूद हैं।

पांड्या एक मैच विनर प्लेयर हैं, जो आईपीएल में 1500 से अधिक रन और 76 विकेट ले चुके हैं। इंग्लिश प्लेयर लियाम लिविंगस्टोन गेंद और बल्ले से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। जैकब बेथेल और शेफर्ड मौका मिलने पर टीम को निराश नहीं करेंगे।

4. मुंबई इंडियंस

5 बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस के लिए पिछला सीजन काफी खराब रहा था। टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर रही थी। इस बार एमआई अपनी छठी ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडर्स की एक मजबूत लाइनअप तैयार की है।

इसमें कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा विल जैक्स, मिचेल सैंटनर और कॉर्बिन बॉश का नाम शामिल है। इसके अलावा युवा प्रतिभा राज अंगद बावा पर भी सभी की नजरें रहेंगी, जो भविष्य में बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं।

3. कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 2025 में केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की थी। हालांकि, इस बार टीम में कुछ नए चेहरे शामिल किए गए हैं जो महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं। ऑलराउंडर्स के यूनिट में सुनील नरेन, आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज मौजूद हैं, जो अकेले अपने मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं।

इनके अलावा टीम में मोइन अली, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह और रोवमैन पॉवेल जैसे धुरंधर भी मौजूद हैं। इन ऑलराउंडर्स की मौजूदगी से केकेआर की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।

2. पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स अभी भी आईपीएल में अपने पहले टाइटल की तलाश में है। इस बार टीम ने ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए अपने स्क्वाड में कई धाकड़ ऑलराउंडर्स को अपने दल में शामिल किया है। मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल दो बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो इस सीजन में अपनी छाप छोड़ने के लिए उत्सुक होंगे।

इनके अलावा टीम में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई भी उपलब्ध हैं, जो वर्तमान में वनडे फॉर्मेट के टॉप ऑलराउंडर्स में से एक हैं। वहीं, टीम में हरप्रीत बरार, मार्को यानसेन और ऑस्ट्रेलिया के आरोन हार्डी भी मौजूद हैं।

1. चेन्नई सुपर किंग्स

पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अपने छठे खिताब को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम का ऑलराउंडर विभाग काफी मजबूत नजर आ रहा है। इसमें रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा दो वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी सबसे ऊपर हैं। इनके अलावा टीम के पास रचिन रवींद्र, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, सैम करन, शिवम दुबे और जेमी ओवरटन जैसे प्रतिभशाली ऑलराउंडर्स की फौज भी है। ये प्लेयर्स सीजन के दौरान अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मौके के तलाश में रहेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications