R Ashwin Youtube Channel Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स का इस बार जलवा पूरी तरह से गायब नजर आ रहा है। आईपीएल के 18वें सीजन में दिग्गज खिलाड़ियों से लेस चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक अपने मैचों में काफी निराश किया है। इसी निराशा के बीच टीम में अपनों के बीच ही एक बड़ा विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है। हालांकि इस विवाद को लेकर अब स्टार खिलाड़ी ने कदम उठाया है।
आर अश्विन अपने यूट्यूब चैनल को लेकर हुए आलोचना का शिकार
जी हां...दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन लंबे समय के बाद चेन्नई सुपर किंग्स में खेल रहे हैं। 2015 के बाद इस फिरकी गेंदबाज की घर वापसी हुई है। एक तरफ तो अश्विन के लिए ये वापसी इतनी खास नहीं रही है और उन्होंने इस सत्र में अब तक खेले गए मैचों में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ा है। तो वहीं दूसरी तरफ आर अश्विन अपने यूट्यूब चैनल पर हुए चेन्नई सुपर किंग्स मैचों के शो को लेकर आलोचना में घिर गए हैं।
आर अश्विन का अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल है, जिस पर वो या उनका पैनल किसी ना किसी मैच का विश्लेषण करता रहता है। इसी बीच अश्विन के चैनल के पैनलिस्ट ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों का ही विश्लेषण किया। जहां उन्होंने टीम के प्लेइंग-11 और नूर अहमद के सेलेक्शन को लेकर कड़ी आलोचना की थी। इसके बाद अश्विन के चैनल को जमकर ट्रोल किया गया और सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब खबर ली।
अश्विन ने CSK के मैचों को लेकर उठाया बड़ा कदम
अब अश्विन ने वीडियो का अपने चैनल से हटा दिया है, साथ ही उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों को लेकर विश्लेषण पर रोक लगाने का फैसला कर लिया है। यूट्यूब चैनल के एडमिन ने साफ कर दिया है कि वो अब से चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों को कवर नहीं करेंगे।
आर अश्विन के यूट्यूब चैनल के एडमिन ने एक नोट लिखा जिसमें उन्होंने कहा,
"पिछले हफ्ते हुई चर्चाओं देखते हुए, हम इस बात का ध्यान रखना चाहते हैं कि चीजों की विश्लेषण कैसे की जा सकती है। हमने इस सीजन में सीएसके के बाकी मैचों का प्रीव्यू और रिव्यू दोनों को कवर करने से दूर रहने का फैसला किया है। हम अपने शो में आने वाले दृष्टिकोणों की विविधता को महत्व देते हैं और ये सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि बातचीत हमारे द्वारा स्थापित प्लेटफॉर्म की अखंडता और उद्देश्य के प्रति सच्ची रहे। हमारे गेस्ट की ओर से व्यक्त किए गए विचार अश्विन (आर अश्विन) की व्यक्तिगत राय को नहीं दर्शाते हैं।"