RCB Player Swastik Chikara Birthday Celebration: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फैंस की फेवरेट आईपीएल टीम में से एक है। इसकी खास वजह विराट कोहली भी हैं, देश भर में विराट कोहली के लाखों करोड़ो फैंस हैं। आरसीबी को अपने तीसरे मुकाबले जो कि घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, उस मुकाबले में आरसीबी को गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान विराट कोहली भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इस बीच आरसीबी ने अपने युवा और नए खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा का बर्थडे शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया। यह बर्थडे युवा खिलाड़ी के लिए हमशा यादगार रहने वाला है। उनका 20वां जन्मदिन आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में मनाया गया, इस दौरान उन्होंने विराट कोहली से जुड़ी खास रिक्वेस्ट की। उन्हें विराट कोहली की खास चीज से बेहद प्यार है।
आरसीबी ने शानदार तरीके से मनाया स्वास्तिक चिकारा का बर्थडे
आरसीबी के युवा क्रिकेटर स्वास्तिक चिकारा का बर्थडे सभी खिलाड़ियों की मौजूदगी में सेलिब्रेट किया गया। जिसका वीडियो आरसीबी ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है, वीडियो में आप देख सकते हैं स्वास्तिक चिकारा के लिए बड़ा सा केक आया जिस पर उनका नाम लिखा गया है। इस दौरान आरसीबी के सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में नजर आए, चिकारा ने केक काटते हुए सबसे पहले विराट कोहली को केक खिलाया, इसके बाद विराट कोहली ने भी उन्हें केक खिलाया। इस दौरान मजाक- मस्ती करते हुए स्वास्तिक ने विराट कोहली की अंगुली को अपने दांतों के बीच फंसा लिया इस पर विराट कोहली कहते हैं भाई अंगुली तो छोड़ दो मेरी, इसके बाद उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों को अपने हाथों से केक खिलाया। सभी खिलाड़ी खूब एंजॉय करते हुए नजर आए।
स्वास्तिक चिकारा ने गिफ्ट में मांगी विराट कोहली की खास चीज
केक कटिंग के बाद स्वास्तिक चिकारा से बर्थडे गिफ्ट के बारे में पूछा गया, इस पर वो मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि विराट कोहली की दो- तीन घड़ियां मुझे गिफ्ट कर दो बस यार। यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। आपको बता दें कि स्वास्तिक चिकारा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा है। युवा खिलाड़ी यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हैं। स्वास्तिक चिकारा गाजियाबाद के रहने वाले हैं और उन्होंने यूपी टी20 लीग से अपना नाम कमाया था।