RCB vs DC Match Win Prediction : आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला गुरुवार 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दो युवा कप्तानों के बीच की यह जंग होगी। एक तरफ अक्षर पटेल होंगे तो दूसरी तरफ रजत पाटीदार होंगे। इसके अलावा काफी ज्यादा निगाहें फाफ डू प्लेसी पर भी होंगी। पिछले सीजन तक वो आरसीबी के कप्तान थे लेकिन अब उनके खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। देखने वाली बात होगी कि उनका परफॉर्मेंस कैसा रहता है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने अभी तक 3 मैच खेले हैं और तीनों ही मैचों में जीत हासिल की है। दिल्ली इस सीजन एकमात्र ऐसी टीम रही है जिन्हें अभी तक एक भी हार नहीं मिली है। टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों काफी अच्छा कर रहे हैं। पिछले मैच में केएल राहुल ने शानदार पारी खेली थी और उनका फॉर्म में आना टीम के लिए शुभ संकेत है। अब देखने वाली बात होगी कि उनसे एक बार फिर ओपन कराया जाता है या नहीं।
आरसीबी का प्रदर्शन भी अभी तक अच्छा रहा है। उन्होंने 4 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें तीन मैच में जीत मिली है और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को उनके ही घर में जाकर हरा दिया था। इससे टीम का हौसला जरूर बढ़ा होगा। विराट कोहली काफी जबरदस्त फॉर्म में लग रहे हैं और रजत पाटीदार भी कप्तानी पारी खेल रहे हैं। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड का अनुभव काम आ रहा है।
RCB vs DC के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है। हालांकि हेड टू हेड मैचों में आरसीबी का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। अभी तक दोनों टीमों ने आपस में कुल मिलाकर 31 मैच खेले हैं जिसमें से आरसीबी ने 19 मुकाबलों में जीत हासिल की है और दिल्ली ने 11 मैच जीते हैं।
RCB vs DC में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
आरसीबी और दिल्ली दोनों ही काफी अच्छा खेल दिखा रही हैं। ऐसे में विनर का प्रेडिक्शन करना काफी मुश्किल है। लेकिन दिल्ली ने अभी तक अपने तीनों ही मैच जीते हैं और आरसीबी को जो एक हार मिली है वो अपने होम ग्राउंड में ही मिली थी। ऐसे में दिल्ली की टीम हावी हो सकती है।