RCB vs PBKS Toss Delayed Reason: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है। टूर्नामेंट का 34वां मुकाबले में आज आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है। इस मैच का टॉस 7 बजे होना था, लेकिन बारिश का खलल पड़ने की वजह से इसमें देरी हो रही है। अभी भी मैदान पर बारिश जारी है और पिच को पूरी तरह से कवर किया गया है।
बारिश की वजह से टॉस में हो रही है देरी
बता दें कि बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से बारिश होती रही है। हालांकि, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम काफी शानदार है और बारिश रुकने के कुछ समय बाद ही खेल शुरू हो जाएगा। इस बीच फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि बारिश लगभग रुक चुकी है और अंपायर मैदान पर हैं। वह पिच क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन से बातचीत कर रहे हैं।
कुछ समय बारिश रुकने के बाद फिर से शुरू हो गई है और मैच के रद्द होना खतरा मंडरा रहा है। कमेंट्री के दौरान सुनने से पता चला है कि स्थानीय समयानुसार रात 10.41 बजे टॉस का कट-ऑफ टाइम है, जबकि खेल शुरू होने का समय रात 10.56 बजे है। अगर ये मुकाबला रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट से संतोष करना पड़ेगा। आईपीएल के इस सीजन में अभी तक एक भी मैच बारिश की वजह से रद्द नहीं हुआ है। पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा पड़ा है, ऐसे में अगर मैच रद्द होता है, तो फैंस का दिल टूट जाएगा। फैंस तो यही चाहेंगे कि भले ही 6-6 ओवरों के मैच हो, लेकिन मैच हो।
आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी और पंजाब किंग्स के प्रदर्शन की बात करें, तो वो काफी अच्छा रहा है। दोनों टीमों 6-6 मुकाबले खेल चुकी हैं और इस दौरान 4-4 बार जीत का स्वाद चख चुकी हैं। लेकिन आरसीबी बेहतर रन रेट के चलते अंक तालिका में पंजाब से आगे है।