Virat Kohli Completes 3500 Runs In M.Chinnaswamy Stadium: आईपीएल के सीजन-18 में लगातार रोमांचक मुकाबलों का सफर जारी है। आज, 24 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में लीग स्टेज के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम राजस्थान रॉयल्स से भिड़ रही है। आरआर ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा है। आरसीबी के लिए फिल साल्ट और विराट कोहली ने पारी का आगाज किया।
विराट कोहली ने रचा इतिहास
विराट कोहली ने चिन्नास्वामी में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विराट ने चिन्नास्वामी में 3500 रन पूरे कर लिए हैं। आरसीबी के लिए 2008 से खेलते हुए विराट कोहली टी20 में एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 105 पारियों में यह आंकड़ा अपने नाम किया है। विराट ने आरआर के खिलाफ चौथे ओवर में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस दौरान वह 16 रन पर खेल रहे थे।
आईपीएल 2025 में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा है। हालांकि, चिन्नास्वामी में वह पहली बार रंग में नजर आए और अर्धशतक जड़ दिया है। कोहली ने 9 पारियों में 350 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। इस दौरान मुल्लांपुर में नाबाद 73 रन की पारी पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। कोहली के पहले 4 अर्धशतक घर के बाहर आए थे लेकिन आज उन्होंने घरेलू मैदान पर कमाल किया है।
RCB vs RR का मैच का हाल
आज के मैच में फिल साल्ट और विराट कोहली ने घरेलू जमीन पर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। पहली बार सीजन-18 में आरसीबी ने पॉवरप्ले में कई विकेट नहीं गंवाया। पावरप्ले के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी विकेट के 59 रन रहा। 7वें ओवर में फिल साल्ट 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आरसीबी के लिए घरेलू मैदान पर मैच जीतना थोड़ा मुश्किल साबित हुआ है। रजत पाटीदार की टीम को घर के सभी मैचों में हार झेलनी पड़ी है। आरसीबी ने अब तक 8 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है। पॉइंट्स टेबल में टीम चौथे स्थान पर है। अब आज देखना होगा कि आरसीबी घर पर इस मैच में जीत दर्ज कर पाती है या नहीं।