IPL 2025, KKR vs RCB : आरसीबी ने जीता टॉस, दिग्गज गेंदबाज को किया ड्रॉप; जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

अजिंक्य रहाणे और रजत पाटीदार (Photo Credit - @IPL)
अजिंक्य रहाणे और रजत पाटीदार (Photo Credit - @IPL)

RCB Won The Toss : आईपीएल 2025 का आगाज हो गया है। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। इसका मतलब यह कि केकेआर की टीम इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए नजर आएगी। केकेआर की तरफ से इस मैच में स्पेंसर जॉनसन टीम के लिए अपना डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें दिग्गज गेंदबाज सुनील नरेन ने डेब्यू कैप दिया। दोनों ही टीमों ने तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ उतरने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2008 का पहला मैच खेला गया था और अब 18 साल बाद एक बार फिर दोनों टीमें आईपीएल 2025 के पहले मैच में एक दूसरे के आमने-सामने हैं। आरसीबी ने दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल नहीं किया है।

Ad

आरसीबी के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान रजत पाटीदार के अलावा विराट कोहली, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, रसिक सलाम, सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। जबकि केकेआर के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे के अलावा क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे प्लेयर खेल रहे हैं।

Ad

KKR के खिलाफ मैच के लिए आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए केकेआर की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

रजत पाटीदार का आरसीबी के कप्तान के तौर पर यह पहला ही मुकाबला है। उन्होंने टॉस जीतने के तुरंत बाद फील्डिंग करने का फैसला किया। रजत पाटीदार ने कहा कि वो यहां पर पहले गेंदबाजी करेंगे क्योंकि पिच हार्ड लग रही है। आरसीबी की कप्तानी करना काफी शानदार बात है और वो महान खिलाड़ियों से सीखने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं अजिंक्य रहाणे ने भी कहा कि उन्हें भी काफी गर्व महसूस हो रहा है कि वो केकेआर की कप्तानी कर रहे हैं। टीम का कोर ग्रुप वही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications