Ricky Ponting on KKR Win : आईपीएल 2025 में मंगलवार को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास के सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड बना दिया। अब पंजाब किंग्स के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा टोटल को चेज करने और सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड है। कोलकाता के खिलाफ पंजाब को मिली रोमांचक जीत के बाद उनके कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
आईपीएल 2025 का 31वां मैच मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। यह मैच बेहद रोमांचक रहा और आखिरी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम टोटल सफलतापूर्वक डिफेंड करने का रिकॉर्ड बनाते हुए 16 रन से यादगार जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स 15.3 ओवर में सिर्फ 111 का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में केकेआर की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और 15.1 ओवर में 95 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई।
कई बार छोटे टारगेट को चेज करना काफी मुश्किल होता है - रिकी पोंटिंग
इस जबरदस्त मैच के बाद पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
मेरा हार्ट रेट अभी भी काफी ऊपर है। मैं अब 50 साल का हो चुका हूं और अब इस तरह के मैचों की मुझे जरूरत नहीं है। हम 112 रन चेज कर रहे थे और इसके बावजूद 16 रन से जीत गए। जब हमारी पारी खत्म हुई थी तो हमने कहा था कि यह जो छोटे टोटल हैं, कई बारे इसे चेज करना काफी मुश्किल हो जाता है। विकेट आसान नहीं था, पूरे मैच के दौरान आपने ऐसा देखा।
आपको बता दें कि जैसे ही इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे आउट हुए, वैसे ही केकेआर की टीम लगातार अपने विकेट गंवाने लगी और आखिर में मुकाबला हार गए। । पंजाब किंग्स की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वहीं मार्को यानसेन को भी तीन विकेट मिले। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज करते ही पंजाब किंग्स ने लीग के इतिहास में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया