KKR players showed dance moves after victory: गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का 15वां मैच खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने बाजी मार ली। इस सीजन के पहले मैच में सनराइजर्स ने पहला मैच जीता था, इसके बाद टीम उस तरह से प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। आईपीएल 2024 की दो फाइनलिस्ट टीमें इस सीजन में पहली बार सामने थीं। इस मैच में एक समय लगा था कि सनराइजर्स बदला लेगा, लेकिन एकबार फिर वही हुआ। सनराइजर्स को केकेआर से हार का सामना करना पड़ा। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताया। इस जीत के बाद केकेआर के खिलाड़ियों ने अलग ही अंदाज में सेलिब्रेशन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको दिखाते हैं क्रिकेटर्स का खास वीडियो।
SRH के खिलाफ जीत के बाद KKR के खिलाड़ियों ने दिखाए अपने डांस मूव्स
आईपीएल के 15वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकात्ता नाइट राइजर्स से हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2025 में केकेआर की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही थी, इसके बावजूद खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस जीत के बाद केकेआर खिलाड़ी सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए। वहीं टीम के अहम खिलाड़ी रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर और कोच ड्वेन ब्रावो सोशल मीडिया के ट्रेंडी सॉन्ग पर वर्तमान आंखों का धोखा है, भूत सीखने का मौका है पर डांस मूव्स दिखाते हुए नजर आ रहे है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं वेंकटेश अय्यर बीच में और रिंकू सिंह, कोच ड्वेन ब्रावो उनके बाजू में है। दोनों क्रिकेटर्स वेंकटेश अय्यर के डांस स्टेप से मैच करते हुए डांस स्टेप करने की कोशिश कर रहे हैं। फैंस क्रिकेटर्स के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
फैंस ने किए मजेदार कमेंट
एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि कोच भी नाच रहे हैं, वहीं एक अन्य ने लिखा कि सनराइर्जस हैदराबाद को खाने के बाद भाई। एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि हार हो या फिर जीत लॉयल फैंस सिर्फ केकेआर को ही सपोर्ट करते हैं। एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि हां कौन बोल रहा था कि 23 करोड़ का नुकसान हो गया।
