Rishabh Pant Reveals Reason LSG Defeat : आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ की टीम को हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई ने बेहद आसानी के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके ही होम ग्राउंड में 5 विकेट से हरा दिया। मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि क्यों उनकी टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। ऋषभ पंत के मुताबिक उनकी टीम ने कम रन बनाए थे और इसी वजह से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
मुकाबले की अगर बात करें तो पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 166/7 का स्कोर बनाया, जवाब में चेन्नई की टीम ने 19.3 ओवर में ही 168/5 का स्कोर बनाकर 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
हमने 10-15 रन कम बनाए थे - ऋषभ पंत
मैच के बाद बातचीत के दौरान ऋषभ पंत ने टीम की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी और बताया कि उनकी टीम से कहां पर चूक हो गई। उन्होंने कहा,
हमें लगता है कि एक टीम के तौर पर हम 10-15 रन पीछे रह गए। जब हमारे पास मोमेंटम था तो हम लगातार विकेट गंवाते रहे। हमें लगातार पार्टनरशिप बनानी थी लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। विकेट थोड़ा रुककर खेल रही थी लेकिन हम 15 और रन बना सकते थे। जहां तक मेरी बल्लेबाजी का सवाल है तो हर एक मैच के बाद मैं बेहतर फील कर रहा हूं। धीरे-धीरे मैं अपनी लय में आ रहा हूं। हमने कई सारे खिलाड़ियों से बात की लेकिन रवि बिश्नोई को ज्यादा डीप गेंदबाजी के लिए नहीं लेकर जाना था लेकिन आज हम ऐसा नहीं कर पाए। पावरप्ले में गेंदबाजी हमारे लिए एक समस्या जरूर रही है।
आपको बता दें कि इस मैच में ऋषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। पंत ने 49 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल रहे। अब ऋषभ पंत चाहेंगे कि आगे भी अपनी इसी फॉर्म को बरकरार रखा जाए और इससे भी तूफानी पारी खेली जाए ताकि टीम को जीत मिल सके।