Isha Negi instagram story for Rishabh Pant : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में हर किसी की नजरें ऋषभ पंत पर थीं, सीएसके के खिलाफ ऋषभ पंत का बल्ला खूब चला। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला आईपीएल के इस सीजन में पहली बार सीएसके के खिलाफ चला और उन्होंने टीम के लिए अहम पारी खेलते हुए अर्धशतक पूरा किया, लेकिन उनकी ये पारी बेकार चली गई और उनकी टीम को 5 विकेट से हार मिली। सीएसके के खिलाफ पंत ने 49 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 63 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत की इस पारी पर फैंस के साथ- साथ उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने भी प्यार जताया है। ईशा नेगी ने इस मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर खास स्टोरी शेयर की है।
ऋषभ पंत के अर्धशतक पर ईशा नेगी ने जताया प्यार
ऋषभ पंत ने सीएसके के खिलाफ एक अहम पारी खेली, उनकी टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए नई उपलब्धि भी हासिल की। पंत की इस पारी पर खुश होकर उनकी रूमर्ड ईशा नेगी ने प्यार लुटाया है, उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के द्वारा शेयर की गई ऋषभ पंत की तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है।

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की पोस्ट पर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने नजर बट्टू की इमोजी शेयर कर प्यार जताया है। फैंस भी इस पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं, एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि आंखें तरस गईं थीं। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि आपके कमबैक के लिए खुश हूं लेकिन आज के लिए नहीं।

गौरतलब है कि ईशा नेगी और ऋषभ पंत रिश्ते में हैं, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है। वहीं ईशा नेगी, ऋषभ पंत के हर सुख दुख में बखूबी नजर आती हैं, जब ऋषभ पंत खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, तब ईशा नेगी ने मोटिवेट स्टोरी शेयर कर उनका हौसला बढ़ाया था।