Rishabh Pant and MS Dhoni Video: IPL 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। मैच के खत्म होने के बाद LSG के कप्तान ऋषभ पंत दिग्गज एमएस धोनी के साथ अब्दुल समद के हैरतअंगेज रन आउट को लेकर उनके साथ मस्ती करते नजर आए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
मैच के दौरान CSK के कप्तान एमएस धोनी ने समद को शानदार तरीके से रन आउट किया। उन्होंने मथीशा पथिराना की एक वाइड डिलीवरी को पकड़ा और स्टंप के पीछे से गेंदबाज वाले छोर पर एक अंडरआर्म थ्रो किया और डायरेक्ट हिट के जरिए समद को आउट रन आउट करके पवेलियन की राह दिखाई।
इस रन आउट के बारे में धोनी ने जहीर खान और पंत से बताते हुए कहा, 'विकेट दिखा मार दिया लगी तो ठीक है।' इसके बाद पंत ने हंसते हुए जवाब दिया और कहा, 'लगी ही जा रही है ना आपकी।'
आप भी देखें ये वीडियो:
एमएस धोनी की टीम ने टूर्नामेंट में दर्ज की दूसरी जीत
धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, जो कि उसके लिए बेहद जरूरी थी। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस जीत से पहले चेन्नई को पिछले 5 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था और उसे प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए इस मुकाबले में जीत की बहुत ज्यादा जरूरत थी।
पहले गेंदबाजी करते हुए, चेन्नई एलएसजी को 20 ओवर में 166/7 के मामूली स्कोर पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए, सीएसके ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन अंत में चीजें थोड़ी मुश्किल हो गईं। हालांकि, एमएस धोनी ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें आसानी से जीत हासिल करने में मदद मिली। उन्होंने 236.36 के स्ट्राइक-रेट से सिर्फ 11 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए।
सीएसके ने 19.3 ओवर में पांच विकेट शेष रहते टारगेट को चेज कर लिया था और पांच मैचों की हार का सिलसिला तोड़ दिया। धोनी को उनके मैच विनिंग नॉक के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला। इस तरह धोनी आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले लीग के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।