Rohit Sharma Ruled Out Of LSG vs MI Match: आईपीएल 2025 के 16वें मैच में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टक्कर हो रही है। इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हालांकि, टॉस के दौरान उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा आज नहीं खेल रहे हैं। हार्दिक ने बताया कि रोहित को घुटने में चोट लग गई है और इसी वजह से वह आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले मुंबई को बड़ा झटका लगा है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से बाहर हुए मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा
आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा का बल्ला अभी तक नहीं चला था लेकिन फैंस को उम्मीद थी कि शायद लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उनका कमाल देखने को मिल सकता है लेकिन अब उनके हाथ निराशा हाथ लगी है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जब इस बात की जानकारी दी कि रोहित शर्मा घुटने में चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं तो फैंस का चेहरा उतर गया।
टॉस जीतने के बाद हार्दिक ने रोहित को लेकर कहा,
"रोहित के घुटने पर चोट लगी है। वह मैच से बाहर हैं।"
रोहित के बाहर होने की जानकारी देने के अलावा हार्दिक ने पहले गेंदबाजी के फैसले को लेकर कहा कि यह एक ताजा विकेट है। यकीन नहीं है कि यह कैसा खेलेगा। यह एक अच्छा ट्रैक है। बाद में ओस आ सकती है। इसलिए चेज करना बेहतर रहेगा। मुझे लगता है कि हम एक समूह में इस पर चर्चा कर चुके हैं कि हम विकेट के बारे में बात नहीं करना चाहते। हम यहां अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए हैं। यही बात हमने की है। टीम के रूप में सतहों के बारे में बात न करें। मुझे लगता है अनुकूलन (आईपीएल में सफलता की कुंजी) है। सही योजनाओं पर टिके रहना और स्मार्ट होना।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
विल जैक, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट