Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru Match Report: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL 2025 का 28वां मैच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को अपने होम ग्राउंड में हार का सामना करना पड़ा और बेंगलुरु की टीम ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। यह आरसीबी की सीजन में चौथी जीत रही और उसने पहली बार किसी आईपीएल सीजन में घर के बाहर लगातार चार मैच जीते हैं। मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 173/4 का स्कोर बनाया, जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17.3 ओवर में 175/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
यशस्वी जायसवाल रहे राजस्थान के लिए टॉप स्कोरर
टॉस गंवाकर राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसकी शुरुआत सधी हुई रही। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। हालांकि, इस दौरान संजू ज्यादा लय में नहीं दिखे और सातवें ओवर में आउट होने से पहले 19 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली। यहां से जायसवाल को रियान पराग का साथ मिला और इन दोनों ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। पराग ने 22 गेंदों में 30 रन बनाए और इस दौरान तीन चौके के साथ एक छक्का भी लगाया। जायसवाल ने शानदार पारी खेली और 75 रन बनाए। उनके बल्ले से दस चौके और दो छक्के भी आए। शिमरोन हेटमायर खास कमाल नहीं दिखा पाए और 9 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी में ध्रुव जुरेल ने 23 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने 170 से ज्यादा का स्कोर बनाया। आरसीबी की तरफ से राजस्थान के सभी चार विकेट अलग-अलग गेंदबाजों ने लिए।
बेंगलुरु का घर के बाहर शानदार प्रदर्शन जारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फिल साल्ट और विराट कोहली ने शानदार शुरुआत दिलाई। इस दौरान साल्ट ज्यादा ही आक्रामक अंदाज में नजर आए और अपना अर्धशतक पूरा किया। आरसीबी को पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 92 रनों की शुरुआत मिली। साल्ट ने आउट होने से पहले 33 गेंदों में पांच चौके और छह छक्कों की बदौलत 65 रन बनाए। इसके बाद, विराट ने अपना अर्धशतक पूरा किया और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। विराट ने 45 गेंदों में 65 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं देवदत्त पडीक्कल ने 28 गेंदों में नाबाद रहकर 40 रन बनाए।
(खबर अपडेट हो रही है)