RCB vs PBKS Winner Prediction: आईपीएल 2025 में 18 अप्रैल को सीजन का 34वां मैच दो धाकड़ टीमों के बीच होगा। एक तरफ रजत पाटीदार की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु होगी, तो वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स होगी। इन दोनों टीमों के बीच जंग बेंगलुरु के ऐतिहासिक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। आरसीबी ने अब तक खेले 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है। पंजाब भी 6 में से 4 मैच जीती है, लेकिन वो नेट रन रेट के मामले में आरसीबी से पीछे है। इसी वजह से पीबीकेएस चौथे नंबर पर है।
आरसीबी ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से आसान जीत हासिल की थी। दूसरी ओर, पंजाब ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से धूल चटाई थी। दोनों ही टीमों की कोशिश अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की होगी। ऐसे में आरसीबी और पंजाब के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
IPL में RCB और PBKS के हेड टू हेड आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी और पंजाब किंग्स का जब भी आमना-सामना हुआ, फैंस को एक तगड़ा मुकाबला देखने को मिला है। इन दोनों के बीच अब तक 33 मैच हो चुके हैं, जिसमें 16 बार आरसीबी ने बाजी मारी है, वहीं 17 बार पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की है। पिछले दो सीजन के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पंजाब किंग्स ने 3 बार आरसीबी के हाथों हार का स्वाद कहा है।
RCB vs PBKS में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला
सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अगर हम RCB vs PBKS मैच में विनिंग टीम की भविष्यवाणी करें तो आरसीबी का पलड़ा भारी कहा जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है, क्योंकि आरसीबी ये मैच अपना होम ग्राउंड पर खेलने वाली है। इसके अलावा आरसीबी की टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में काफी मजबूत नजर आ रही है। वहीं, पंजाब ने आरसीबी के खिलाफ पिछले तीनों मैचों में शिकस्त का सामना किया है। इस तरह आरसीबी के जीतने के चांस ज्यादा हैं।