RCB vs RR Winner Prediction: आईपीएल 2025 में गुरुवार, 24 अप्रैल को सीजन का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच होना है। इस मैच के वेन्यू बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम है। इस सीजन ये दोनों टीमें आपस में दूसरी बार भिड़ती नजर आएगी। पिछले मैच में आरसीबी ने आरआर को जयपुर में 9 विकेट के बड़े अंतर से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में उसकी नजर एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स को हराने पर होगी।
इस सीजन में अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है लेकिन उसकी एकमात्र चिंता घर पर जीत न दर्ज कर पाना है। आरसीबी ने सीजन में 8 मैच खेले हैं और इस दौरान 5 में जीत दर्ज की है। ये सभी जीत घर से बाहर आई हैं। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान का प्रदर्शन होम और अवे दोनों ही जगह साधारण ही रहा है। टीम ने अभी तक 8 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है और 6 में हार का सामना किया है। ऐसे में उसके लिए एक और हार प्लेऑफ का रास्ता बंद कर सकती है। राजस्थान को इस मैच में अपने नियमित कप्तान और विकेटकीपर संजू सैमसन का साथ भी नहीं मिलेगा, जो चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं।
IPL में RCB और RR के हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच काफी करीबी टक्कर रही है। हालांकि, फिर भी बेंगलुरु की टीम का पलड़ा भारी है। इन दोनों के बीच हुए 33 मैचों में आरसीबी ने 16 और आरआर ने 14 में जीत दर्ज की है। जबकि 3 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं।
RCB vs RR में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
आईपीएल 2025 के 42वें मैच में कौन सी टीम बाजी मारेगी, अगर इसकी भविष्यवाणी की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा साफ़ तौर पर भारी कहा जा सकता है। बेंगलुरु को भले ही अभी तक इस सीजन अपने घर पर जीत ना मिली हो लेकिन राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। आरसीबी के बल्लेबाज और गेंदबाज काफी अच्छा कर रहे हैं, जिसके कारण रजत पाटीदार की टीम राजस्थान रॉयल्स को धूल चटा सकती है।