RR vs LSG: वैभव सूर्यवंशी को मिला राजस्थान में मौका, IPL में डेब्यू करने वाले बने सबसे युवा खिलाड़ी; बनाया नया रिकॉर्ड

2025 IPL - Punjab Kings v Rajasthan Royals - Source: Getty
वैभव सूर्यवंशी प्रैक्टिस सेशन के दौरान

Vaibhav Suryavanshi Youngest IPL Debutant: आईपीएल 2025 में संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स अपना सातवां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने उतरी है। हालांकि, इस मैच में सैमसन इंजरी के चलते हिस्सा नहीं लेंगे और उनकी जगह रियान पराग कप्तानी कर रहे हैं। मैच की शुरुआत से पहले ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। इस मुकाबले के जरिए 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला है। भले ही वो प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।

Ad

आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी

आईपीएल के इतिहास में अब सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड वैभव सूर्यवंशी के नाम दर्ज हो गया है। उन्हें 14 साल, 23 दिन की उम्र में आईपीएल में खेलने का मौका मिला है। इससे पहले ये रिकॉर्ड प्रयास रे बर्मन के नाम दर्ज था। उन्होंने 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 16 साल, 157 दिन की उम्र में सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेलते हुए डेब्यू किया था।

Ad

बता दें कि वैभव अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाते हैं और उनके पास बड़े हिट्स लगाने का माद्दा है। कई मौकों पर वैभव खुद को साबित कर चुके हैं। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए राजस्थान रॉयल्स ने इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 1.1 करोड़ में खरीदकर अपने दल में शामिल किया था। आईपीएल में सबसे कम उम्र में बिकने वाले खिलाड़ी भी वैभव सूर्यवंशी हैं।

RR vs LSG मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स:
यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),नितीश राणा, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।

इंपैक्ट सब: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, कुनाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय

लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर / कप्तान), अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान।

इंपैक्ट सब: आयुष बडोनी, हिम्मत सिंह, मयंक यादव, शाहबाज़अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications