Bhuvneshwar Kumar 300 T20 Match: आईपीएल 2025 का 28वां मैच जयपुर में होम टीम राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हो रहा है। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। मैच में उतरते ही बेंगलुरु की टीम में शामिल भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली और उन्होंने अपने टी20 करियर में मैचों का तिहरा शतक पूरा कर लिया है।300 T20 खेलने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने भुवनेश्वर कुमार दरअसल, भुवनेश्वर कुमार आज अपने टी20 करियर का 300वां मैच खेल रहे हैं। यह आंकड़ा भारत की तरफ से हासिल करने वाले भुवनेश्वर पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। भुवी ने अपने टी20 करियर की शुरुआत 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के खिलाफ की थी। वहीं भुवी अपने करियर का 300वां मैच भी आरसीबी की जर्सी में ही खेलने उतरे हैं।भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक 298 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 315 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस दौरान 24.90 की औसत से विकेट चटकाए हैं और 7.27 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। भुवनेश्वर ने एक बार फाइव विकेट हॉल भी लिया है।भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक टी20:300*-भुवनेश्वर कुमार291- हार्दिक पंड्या234-जसप्रीत बुमरा204-हर्षल पटेल201-संदीप शर्मा200- जयदेव उनादकट194-उमेश यादवIPL के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं भुवनेश्वर कुमारभुवनेश्वर को भले ही टीम इंडिया में काफी समय से जगह न मिल रही हो लेकिन आईपीएल में वह अभी भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस सीजन उनकी अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में वापसी हुई है। इससे पहले वह कई सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे और टीम की कामयाबी में अहम भूमिका निभाई थी। हाल ही में भुवनेश्वर ने आईपीएल में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया। भुवी के नाम अभी तक आईपीएल में 186 विकेट दर्ज हैं। अगर शेष मैचों में उनकी घातक गेंदबाजी देखने को मिली तो वह 200 विकेट के आंकड़े को भी हासिल कर सकते हैं।